DDMA Meeting: दिल्ली में मास्क ना पहनने पर फिर कट सकता है चालान, DDMA की आज अहम बैठक, कड़े हो सकते हैं कोविड नियम
दिल्ली में कोरोना मामले एक बार फिर अपनी बढ़ते दिख रहे हैं जिसको लेकर DDMA की आज बैठक होनी है. इस बैठक में मास्क ना पहनने पर चालान को लेकर चर्चा की जाएगी.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज सुबह 11 बजे DDMA की बैठक होनी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में उपराज्यपाल की अध्यक्षता में कोरोना को रोकने के उपायों पर चर्चा होगी. सााथ ही इस मीटिंग में मास्क ना पहनने पर हटे चालान को लेकर चर्चा की जाएगी. दरअसल दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
इस महीने की शुरुआत में डीडीएमए द्वारा 500 रुपये का जुर्माना वापस लेने के बाद दिल्ली में लोगों द्वारा मास्क का उपयोग “काफी” कम हो गया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह आदर्श स्थिति नहीं है. अधिकारी ने कहा कि "बैठक के दौरान दिल्ली में अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग के सख्त कार्यान्वयन के लिए फिर से जुर्माना लगाने पर चर्चा होने की संभावना है."
बच्चों के ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षण को लेकर हो सकती है चर्चा
सूत्रों ने कहा कि डीडीएमए की बैठक में स्कूलों में बच्चों के संक्रमण से प्रभावित होने की खबरों के मद्देनजर ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षण का विकल्प देने पर भी चर्चा हो सकती है. गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना पॉजिटिव बच्चों की संख्या बढ़ रही है इससे पैरेंट्स की चिंता भी बढ़ गई है. वहीं दिल्ली सरकार ने स्कूल अधिकारियों से कहा है कि जहां भी कोई छात्र या शिक्षक संक्रमित पाया जाता है, वहां विशिष्ट विंग या कक्षाएं बंद कर दें.
मंगलवार दर्ज हुए 632 नए मामले
दिल्ली में मंगलवार को 632 नए केस आए जो 17 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. कुल मरीजों की संख्या 1947 पहुंच गई जो कि 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है. हालांकि एक अच्छी खबर ये है कि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है. सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 7.72 प्रतीशत था जबकि बुधवार को पॉजिटिविटी रेट गिरकर 4.42 प्रतीशत हो गया.
यह भी पढ़ें.