Delhi DDMA Covid Case: उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे DDMA की वर्चुअल मीटिंग होगी. इस मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे. पिछले महीने जनवरी को हुई DDMA मीटिंग में वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों से ऑड इवेन की व्यवस्था खत्म करने का फैसला लिया गया था.
दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के बीच डीडीएमए दिल्ली में लगी अन्य कोविड प्रतिबंधो को हटाने के लिये गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटो में गुरुवार को कोरोना के 2668 मामले ही सामने आये हैं. यहां पर इस समय कोरोना संक्रमण की दर 4.3 फीसदी है. पिछले 24 घंटो में 13 मरीजों की मौत कोविड के कारण हुई है.
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में नाइट कर्फ्यू हटाए जाने को लेकर भी आज कुछ फैसला लिया जा सकता है. गौरतलब है कि दिल्ली में इस समय शादी ब्याह का भी मौसम शुरू हो गया है ऐसे में लोगों को रात में आने-जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है. इसी तरीके से सिनेमा, रेस्त्रां, एग्जिबिशन आदि पर लगी पाबंदियों को भी हटाया जाना चाहिए क्योंकि इनके मालिकों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
दिल्ली में लगी पाबंदियों को हटाए जाने की मांग
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की तरफ से भी शुक्रवार को होने वाली इस बैठक को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से दिल्ली में लगी पाबंदियों को हटाए जाने की मांग की गई है. डीपीसीसी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि जब दिल्लीवासी कोविड-19 से जूझ रहे थे तो लोगों ने पूरी सजगता और जागरूकता के साथ कोरोना से बचाव के लिए नियमों और प्रोटोकॉल का पालन किया. जिसके कारण ही दिल्ली में अब संक्रमण रेट में कमी आई है. ऐसे में दिल्ली में लगी अन्य पाबंदियों को हटाया जाना चाहिए जिससे कि कारोबारी और व्यापारियों को राहत मिल सके.
Pune में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मॉल में मजदूरों पर गिरा स्लैब, 7 की मौत, 3 की हालत गंभीर
Watch: Asaduddin Owaisi की गाड़ी पर गोलीबारी करने वाले 2 गिरफ्तार, CCTV फुटेज में दिखा हमलावर