नई दिल्ली: अहिंसा के सबसे बड़े पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 71वीं पुण्यतिथि है. 71 साल पहले आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को बापू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नाथूराम विनायक गोडसे ने तीन गोलियां मारकर गांधीजी का सीना गोलियों से छलनी कर दिया था.गांधी की हत्या से पूरी दुनिया स्तब्ध थी. गांधी जी का देश की आजादी के आंदोलन में योगदान सर्वोपरि है. ऐतिहासिक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की जब भी गाथा लिखी जाएगी उसमें राष्ट्रपिता गांधी का नाम पहली पंक्ति में होगा.
गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत अफ्रीका से 1915 में लौटकर भारत आने पर की. देश लौटते ही उन्होंने अंग्रेजों की नाक में दम करना शुरू कर दिया. स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से लड़ते गांधी जी कई बार जेल गए और सालों जेल की काल कोठरी में बंद रहे. अंग्रेजों के द्वारा दी गई यातनाओं से भी गांधी अपने संकल्प से कभी नहीं डिगे और दिन-रात भारतीय आजादी के सपने देखते रहें. इस साल 149वीं गांधी जयंती पर हम आपको बता रहे हैं अंग्रेजों से लड़ते आखिर कितनी बार गांधी जेल गए और कितने साल वो जेल में रहें.
गांधी जब अफ्रीका से लौटे तो सबसे पहले वो 1917 में चंपारण में नील की खेती के अन्याय के खिलाफ लड़ रहे वहां के किसानों की लड़ाई लड़ने बिहार चले गए. चंपारण के किसानों की ओर से राजकुमार शुक्ल ने गांधी से निवेदन किया था कि वो यहां आकर किसानों को अग्रेजों के इस क्रूर कानून से मुक्ति दिलाएं. गांधी के चंपारण जाने से अंग्रेजी हुकूमत सकते में आ गई और उन्हें गिरफ्तार कर 2 महीने की सजा सुनाई गई. अगले दिन गांधी कोर्ट में पेश हुए लेकिन हजारों किसानों की भीड़ ने कोर्ट को घेर लिया. गांधी के के प्रति अथाह लोगों के समर्थन से फिरंगी शासन घबरा गई और उन्हें कुछ ही दिनों के अंदर रिहा कर दिया गया.
इसके बाद साल 1922 में गुजरात के साबरमति आश्रम के नजदीक गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बार गांधी की गिरफ्तारी यंग इंडिया नामक एक जर्नल में अंग्रेज सरकार के खिलाफ लेख लिखने के कारण हुई. उन्हें इस जुर्म में 6 साल की सजा सुनाई गई, लेकिन 6 साल से पहले ही उन्हें जेल रिहा कर दिया गया. वो 12 जनवरी, 1924 को जेल से छोड़ दिए गए.
चंपारण सत्याग्रह के बाद गांधी का दूसरा बड़ा कदम था नमक सत्याग्रह. अत्याचारी नमक कानून के खिलाफ गांधी ने आवाज बुलंद की. उन्होंने नमक कानून को खत्म करने के लिए साबरमति आश्रम से डांडी यात्रा निकाली. डांडी के समुद्र तट पर पहुंचने के बाद गांधी ने अपने हाथों से नमक उठा इस कानून को भंग किया था. गांधी के इस कदम से फिरंगी हुकूमत तिलमिला उठी. उसने गांधी को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद महात्मा गांधी को 8 महीने से अधिक समय तक जेल में बिताना पड़ा था.
दूसरे राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस से लौटने के बाद गांधी ने एक बार फिर से अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया. गांधी के निर्णय से अंग्रेजों को परेशान होना ही था और वही हुआ. महात्मा गांधी को 4 जनवरी 1932 को गिरफ्तार कर पुणे के येरवडा जेल में डाल दिया गया. इसी बीच अंग्रेज सरकार ने एससी- एसटी तबके के लोगों को अलग से निर्वाचन का अधिकार दे दिया. गांधी अंग्रेज सरकार के इस निर्णय से काफी आहत हुए और जेल में ही उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया. गांधी जी के इस हड़ताल का ब्रिटिश शासकों पर बड़ा असर हुआ और पूना पैक्ट के जरिए अलग निवार्चन के फैसले को बदल दिया गया. इसी दौरान उन्हें 8 मई, 1933 को जेल से रिहा कर दिया गया. साल 1993 में ही महात्मा गांधी को एक अगस्त को दुबारा गिरफ्तार किए गए और 23 अगस्त को उन्हें छोड़ दिया गया.
1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ एक बार फिर तीव्र आंदोलन छेड़ दिया. 'अंग्रेजों भारत छोड़ों' नारे के साथ गांधी ने ब्रिटिश सरकार को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया. भारतीय युवाओं के जोश को गांधी ने "करो या मरो" के क्रांतिकारी नारे से परवान चढ़ा दिया था. देश का बच्चा- बच्चा अब अंग्रेजों भारत छोड़ो नारे को गीत की तरह गाने लगा था. गांधी के इस आंदोलन के चढ़ते परवान को फिरंगियों ने भांप लिया और उन्हें एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुणे के आगा खान पैलेस जेल में बंद किया गया. गांधी इस बार जेल से 6 मई 1944 को निकले तब तक यह बहुत साफ हो गया था कि भारत में ब्रिटिश शासन अब महज कुछ दिनों की मेहमान है.