Flash Floods in Kadapa: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कडप्पा जिले (Kadapa) में अचानक आई बाढ़ (Flood) के कारण 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लापता हैं. यहां के राजमपेटा में अन्नामय्या बांध ढह गया और चेयेरु और पेंचा नदियां (Pencha) उफान पर हैं. कडप्पा में राजमपेटा के पड़ोसी इलाके बाढ़ के पानी से भरे हुए हैं. कडप्पा-तिरुपति राजमार्ग कटा हुआ है. राज्य की तीन परिवहन बसें बाढ़ के पानी में डूब गईं. ये बसें बाढ़ के पानी में फंसे स्थानीय लोगों को लेकर जा रही थीं.


नंदुलुरु में एक और घटना में, एक और बस बाढ़ के पानी में डूब गई. अब तक 11 शवों का बरामद किया गया है. 50 से ज्यादा लापता लोगों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये लोग बस में ही सवार थे. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लोगों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन चला रही है. 


उफान पर हैं नदियां 


बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं और इससे चित्तूर और कडप्पा में कई वर्षों की सबसे भयानक बाढ़ आई है. मुख्यमंत्री वाय एस जगन मोहन रेड्डी ने बारिश से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और उन्हें राहत एवं बचाव उपाय करने का निर्देश दिया. 


अधिकारियों ने क्या कहा 


समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से अधिकारियों ने कहा कि अन्नामय्या परियोजना बांध के टूटने से अचानक बाढ़ आ गई. उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा कर रहे कई श्रद्धालु अचानक बाढ़ में फंस गए और बह गए. लापता लोगों को खोजने के लिए बचाव अभियान जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के लिए अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.


ये भी पढ़ें- PM Modi Jhansi Visit: एयरफोर्स को लड़ाकू हेलिकॉप्टर, आर्मी को ड्रोन, झांसी में पीएम मोदी ने दीं ये सौगातें


Navjot Singh Siddhu की ही चली, चरणजीत चन्नी सरकार ने डीएस पटवालिया को बनाया पंजाब का नया एडवोकेट जनरल