सिंधिया की सभा में भाषण सुनने आए बुजुर्ग किसान की मौत, मंच से नेता देते रहे भाषण
बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण से पहले ही किसान की मौत हो गई थी. बाद में सिंधिया ने मंच से किसान को श्रद्धांजलि दी.
![सिंधिया की सभा में भाषण सुनने आए बुजुर्ग किसान की मौत, मंच से नेता देते रहे भाषण Death of farmer who came to Jyotiraditya Scindia rally ANN सिंधिया की सभा में भाषण सुनने आए बुजुर्ग किसान की मौत, मंच से नेता देते रहे भाषण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/19042622/farmer-death-in-scindia-rally.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में भाषण सुनने आए बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. सभा में यह किसान पीछे खाली कुर्सियों में बैठा था और बैठे-बैठे ही उसका शरीर ठंडा हो गया. बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया.
किसान की मौत के बाद भी नेता देते रहे भाषण
जब लोगों की भीड़ सभा में बढ़ी तब किसान के स्थिर शरीर को देखा. किसान को तुरंत ही अस्पताल भेजा गया जहां मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया. दुःख इस बात का रहा कि किसान ने सभा की कुर्सी पर दम तोड़ा और नेता भाषण देते रहे.
सिंधिया के भाषण से पहले हुई किसान की मौत
बताया जा रहा है की उतावाद गांव के जीवन सिंह सभा में आए थे तभी उनकी मौत हो गई. उनकी मौत ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण के पहले ही हो गई थी. बाद में सिंधिया ने अपने भाषण से पहले मंच से उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा. क़ायदा ये था कि मौत के बाद सभा खत्म कर दी जानी चाहिए थी. कांग्रेस ने सिंधिया और बीजेपी के इस रवैए की निंदा की है.
मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने बीजेपी की उम्मीदवार को बताया ‘आइटम’, CM शिवराज ने साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)