बिहार में थम नहीं रहा जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार, एक लाख 9 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख, 9 हजार, 875 पहुंच गई है. बीते एक दिन में यहां संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है.
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख, 09 हजार, 875 तक पहुंच गई है. बीते एक दिन में यहां कोरोना के 3,257 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 16 संक्रमितों की मौत हो गई. बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,257 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,09,875 पहुंच गई है.
बीते एक दिन में ठीक हुए इतने मरीज
पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 4,034 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 80,740 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का रिकवरी रेट 73.48 प्रतिशत है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 28,576 सक्रिय मरीज हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,12,781 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 558 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है. पटना जिले में मंगलवार को 368 नए मामले सामने आए हैं जबकि औरंगाबाद में 136, बेगूसराय में 164, भागलुपर में 185, पूर्वी चंपारण में 200, मधुबनी में 234, मुजफ्फरपुर में 135, पूर्णिया में 139, सहरसा में 116 और सारण में 153 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना का असर: दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों की सैलरी में होगी कटौती, DMRC ने जारी किया आदेश
जिस वुहान से दुनिया भर में फैला कोरोना वहां वाटर पार्क में हुई पार्टी, देखें PHOTOS