पांचवें राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के अनुसार देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नवजात बच्चों और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की डेथ रेट कम हुई है. वहीं, 16 राज्यों में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों के प्रतिशत में इजाफा हुआ है जिनका वजन बहुत कम है. ये सर्वेक्षण 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को पांचवां राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण जारी किया, जिसमें भारत और उसके राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए जनसंख्या, स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तार से जानकारी है. सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, जिन 22 राज्यों में सर्वेक्षण किया गया उनमें से 13 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से छोटे ऐसे बच्चों का प्रतिशत 2015-16 की तुलना में बढ़ गया जिनका कद छोटा रह गया.
जारी किया गया इन राज्यों का आंकड़ा
एनएफएचएस-5 के अनुसार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, तेलंगाना, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और दादरा और नगर हवेली तथा दमन दीव में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों का प्रतिशत एनएफएचएस-4 (2015-16) की तुलना में बढ़ गया, जिनका कद कम रह गया. वहीं, 12 राज्यों में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों का प्रतिशत एनएफएचएस-4 की तुलना में बढ़ गया जो कमजोर रह गए. इसके अलावा, दो राज्यों में यह प्रतिशत एनएफएचएस-4 की तरह ही रहा.
बच्चों के अधिक वजह के मामले में ये राज्य आगे
आंकड़ों के अनुसार, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, तेलंगाना, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और लक्षद्वीप में पांच साल से कम उम्र के कमजोर बच्चों का प्रतिशत बढ़ गया. वहीं, महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल में यह प्रतिशत पहले की तरह रहा. पांचवें सर्वेक्षण के अनुसार, 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों के प्रतिशत में वृद्धि हुई है जो अधिक वजन के हैं.
इन राज्यों में बढ़ा सेक्स रेश्यो
एनएफएचएस-5 (2019-20) के अनुसार, 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एनएचएचएस-4 की तुलना में कुल आबादी का सेक्स रेश्यो (प्रति 1,000 पुरुषों पर महिलाएं) बढ़ गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, केरल, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सेक्स रेश्यो कम हो गया है.
ये भी पढ़ें :-
AK Vs AK विवाद: कैसी होती है Indian Air Force की यूनिफॉर्म? जानिए
भारत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की मां के साथ 2.5 करोड़ रुपये की ठगी, प्रॉपर्टी केयर