नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को कथित धमकी मिलने का आरोप लगाया है.


कोर्ट परिसर में दी आप नेताओं को जान से मारने की धमकी: राघव चड्ढा


आप नेता राघव चड्ढा ने बताया कि मानहानि के एक मामले की सुनवाई के लिए केजरीवाल और संजय सिंह के साथ कोर्ट परिसर में प्रवेश करते समय उनके पास से गुजरते हुए एक व्यक्ति ने इन नेताओं को जान से मारने की धमकी दी. चड्ढा ने बताया कि वित्त मंत्री अरण जेटली की तरफ से केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि के इस मामले में शनिवार को जज सुमित दास की कोर्ट में सुनवाई होनी थी.


 





पुलिस में दर्ज कराएंगे मामल की शिकायत: राघव चड्ढा


कोर्ट में पेश होने के लिए जाते समय वकीलों की ड्रेस में एक व्यक्ति ने उनके पास से गुजरते समय उन्हें जान से मारने की कथित धमकी दी. चड्ढा ने कोर्ट हॉल में भी शख्स को देखकर जज से इसकी शिकायत की. जिसके बाद उस शख्स की पहचान वकील के रूप में की गयी. चड्ढा ने कहा कि वह अपने वकील से सलाह लेकर इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.


इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस घटना की पुष्टि की है. हालांकि सरकार की तरफ से इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बारे में अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से फिलहाल ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है.