Bihar flood: बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम, अब तक 24 की मौत और 75 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
बिहार में बाढ़ से अब तक कुल 24 लोगों की मौत चुकी है. वहीं राज्य में इससे 16 जिले के 75 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
पटना: बिहार में बाढ़ से अब तक 16 जिलों में 75 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 जिलों में 62,000 से ज्यादा लोगों के प्रभावित क्षेत्रों में पानी घुस गया, जिससे बाढ़ पीड़ितों की संख्या 75 लाख से अधिक हो गई. विभाग के अनुसार, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा जिले भी बाढ़ से प्रभावित हैं.
राहत-बचाव के कार्य में जुटी हैं 33 टीमें
विभाग के मुताबिक इन जिलों के 125 प्रखंडों की 1,232 पंचायतों में 75 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. बाढ के कारण विस्थापित हुए लोगों को भोजन कराने के लिए 1,267 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है. दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों की 220 पंचायतों में 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गई है.
दरभंगा में हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें
बता दें कि बिहार में बाढ़ से सबसे ज्यादा मौतें दरभंगा में हुई हैं. जिले में 10 लोग बाढ़ के कारण अपनी जान गवा चुके हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में छह लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण में चार और सारव व सिवान में दो-दो लोगों की मौत हुई है.
बिहार में जहां बाढ़ से 24 लोगों की मौत हुई है, वहीं 75 लाख, दो हजार, 621 लोग इससे प्रभावित हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, 66 जानवर भी बाढ़ के कारण अपनी जान गवां चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, 12,479 लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मारे गए तीनों आतंकियों का DNA मिलान कराएगी पुलिस
एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला ने दिए संकेत