नई दिल्ली: देश में भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. बीते रोज़ बारिश के कहर ने गुजरात और उत्तर प्रदेश में दो लोगों की जान ले ली. वहीं, असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है वहां सात और लोगों की मौत हुई है. राज्य में सैलाब की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है.

बाढ़ संबंधित घटनाओं में शिवसागर में दो लोगों की मौत हुई है और मोरीगांव, बोंगई गांव, दक्षिण सलमारा, शोणितपुर और जोरहाट जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.


बाढ़ से गुवाहाटी में 8 की मौत


इस साल बाढ़ संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है, जिनमें से आठ लोगों की मौत गुवाहाटी में हुई है. सैलाब की वजह से 24 जिलों के करीब 12 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.


काजीरंगा नेशनल पार्क का करीब 52 प्रतिशत हिस्सा पानी में डूब गया है, जिस वजह से कुछ जानवरों की मौत हो गई तो कुछ ऊंचे इलाकों में चले गए हैं.



दक्षिण सलमारा में 3.07 लाख बाढ़ से प्रभावित


फिलहाल राज्य के 1,795 गांव पानी में डूबे हुए हैं. सबसे बुरी तरह से प्रभावित दक्षिण सलमारा है, जहां सैलाब की वजह से 3.07 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.


जोरहाट में निमतिघाट, सोणितपुर में तेजपुर, गोवालपारा और धुब्री शहरों में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.


नगालैंड के कोहिमा जिले के विश्वेमा गांव के पास हुए भूस्खलन की वजह से नेशनल हाइवे दो का नगालैंड और मणिपुर के बीच का एक बड़ा हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है.



दिल्ली के कई इलाकों में बीते रोज हुई हल्की बारिश


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बीते रोज हल्की बारिश हुई. अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. सफदरजंग वेधशाला में 4.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. ह्यूमिडिटी का स्तर 82 और 63 प्रतिशत के बीच रहा.


उत्तर प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने के साथ ही घागरा और शारदा जैसी प्रमुख नदियां कुछ जगहों पर खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. नेपाल के घागरा नदी में पानी छोड़ने के साथ ही बाराबंकी जिले की चार तहसीलों के गांवों में बाढ़ का खतरा है.


संभल जिले में बैल गाड़ी पलटने से दो लड़के बहे


संभल जिले में बैल गाड़ी के पलटने की वजह से गंगा नदी के बढ़ते पानी में दो लड़के बह गए. राजस्थान के हिस्सों में भारी बारिश हुई है. माउंट आबू के सिरोही में 17 मि.मी. बारिश दर्ज की गई जो राज्य में सबसे ज्यादा रही.


गुजरात में भी भारी बारिश हुई है. इस वजह से मोरबी, सुदंरनगर और राजकोट के जलाशय और नदियां उफान पर हैं. इस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई.