कर्नाटक: धारवाड़ जिले में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या हुई 10, राहत कार्य जारी
कर्नाटक के धारवाड़ जिले में दो दिन पहले गिरी एक निर्माणाधीन इमारत में दबकर अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. यहां अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है.
बेंगलुरु: उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़ जिले में दो दिन पहले गिरी एक निर्माणाधीन इमारत के मलबे से बचावकर्मियों ने गुरुवार को तीन और शवों को निकाला. इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई.
पुलिस ने बताया कि दिव्या उनाकल (8), दक्षायिणी (45) और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का शव बचाव अभियान के तीसरे दिन मलबे से निकाला गया.
बचावकर्मियों को कम से कम 12 से 15 अन्य लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. यह अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि मलबे के भीतर से बचावकर्मियों ने लोगों की आवाजें आती सुनी हैं.
जो चार मंजिला इमारत गिरी है वह कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विजय कुलकर्णी के रिश्तेदारों की बताई जा रही है. यह इमारत मंगलवार को गिरी थी. हादसे में 55 लोग घायल हुए थे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि वह धारवाड़ जिले में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर मिलने से स्तब्ध हैं. सीएम कुमारस्वामी ने राज्य के मुख्य सचिव को बचाव अभियान की निगरानी करने का आदेश दिया था.
यह भी पढ़ें- भारत-पाक की तल्खी के बीच पाकिस्तान हिन्दू इलाके में बनाएगा मंदिर या सामुदायिक भवनHoli 2019: पूरे देश के लोग डूबे हैं होली के उमंग में, यहां देखें 10 शहरों की होली
एसपी नेता रामगोपाल यादव का विवादित बयान, कहा- वोट के लिए जवानों को मारा गया देखें वीडियो-