नई दिल्लीः ओडिशा से बड़े बस एक्सीडेंट की खबर आई है. तालचेर से कटक जाने वाली बस के महानदी के पुल से नीचे गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 के करीब लोग घायल हैं. घायलों को कटक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. इसके अलावा घायलों के लिए मुफ्त इलाज का एलान किया है. 


सड़क पर एक भैंस से टकराने के बाद बस पुल के 30 फीट नीचे नदी में गिर गई. ओडीआरएफ़ टीमों, फायर ब्रिगेड कर्मियों और स्थानीय लोगों के साथ बचाव अभियान चलाया गया. भैंस भी सड़क पर मृत पाई गई. यह घटना करीब ६ बजे शाम को हुई. अंधेरा हो जाने के कारण बचाव अभियान में दिक्कतें आईं. बस नदी के किनारे बालू में गिरी मगर बस पानी से घिरी हुई थी जिसके चलते बचाव के लिए दो नौका तैनात की गई हैं.