जानिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे के गिरफ्तार होने की पूरी कहानी
दरअसल रिजवान कासकर पर अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर के नेक्सस में शामिल होने का आरोप है जो व्यापारी को पैसे लेनेदेन के मामले में धमकाते थे. दाऊद इब्राहिम का भतीजा रिजवान बुधवार को रात वापस जल्दबाजी में दुबई भाग रहा था. पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी.
मुंबई: मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एन्टी एक्सटॉर्शन सेल ने दाऊद इब्राहिम के भतीजे और इकबाल कासकर के बेटे रिजवान कासकर को गिरफ्तार किया है. रिजवान पर अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर के नेक्सस में शामिल होने का आरोप है जो व्यापारी को पैसे लेनदेन मामले में धमकाते थे. मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट का व्यापार करने वाले दो व्यापारियों के बीच पैसे को लेकर विवाद था. एक व्यापारी को गैंगस्टर फहीम मचमच का धमकी भरा फोन आया. व्यापारी ने मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच में शिकायत की.
इस मामले की जांच की गई और खुलासा हुआ कि दूसरे व्यापारी अशफाक ने फहीम मचमच से धमकी भरा फोन करवाया गया था. अहमद अफरोज वधारिया नाम के शख्स ने व्यापारी को धमकी फहीम मचमच से दिलाया. जांच में खुलासा हुआ कि दाऊद का भतीजा और इकबाल कासकर का बेटा रिजवान कासकर ने अहमद अफरोज का परिचय फहीम मचमच से कराया था. मुंबई पुलिस ने अहमद अफरोज वधारिया को गिरफ्तार किया और जांच शूरू की. अहमद के जरिए पुलिस को रिज़वान के दुबई जाने की जानकारी मिली. रिजवान कासकर चार दिन पहले ही दुबई से आया था और बुधवार रात वापस जल्दबाजी में दुबई भाग रहा था.
गिरफ़्तारी के बाद मुंबई किला कोर्ट में तीन आरोपियों को पेश किया गया. कोर्ट में रिज़वान के वकील ने कहा की यह बिजनेस में लेनदेन का मामला है इसलिए यह मामला सिविल कोर्ट में चलना चाहिए. रिजवान के वकील ने कहा कि दाऊद इब्राहिम का भतीजा होने के कारण रिजवान को गिरफ्तार किया गया.
जबकि पुलिस का कहना है कि दाऊद का परिवार अब भी उसके नाम पर मुंबई और देश के दूसरे राज्यों में जबरन वसूली करता है. दाऊद के भाई इकबाल कासकर को ठाणे क्राइम ब्रांच ने पिछले साल गिरफतार मकोका लगाया है. वहीं अब दाऊद के भतीजे और इकबाल कासकर के बेटे की गिरफ्तारी ने एक बार फिर मुंबई में दाऊद और जी कंपनी के जाल का पर्दाफाश किया है.