नई दिल्लीः लोकसभा में मंगलवार को प्रदूषण पर शुरू हुई बहस लगातार चल रही है. कल बहस पूरी होने के बाद पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर चर्चा का जवाब दे सकते हैं. पूरी बहस के दौरान कई तरह के रंग देखने को मिले हैं.

बहस के दौरान एक रंग बॉलीवुड का भी देखने को मिला जब आज लोकसभा में मशहूर गायक और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक हिंदी गाने का मुखड़ा गाकर सुनाया. हुआ यूं कि हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल पर्यावरण पर चल रही बहस के दौरान अपना भाषण दे रही थीं. अपने भाषण में सुनीता दुग्गल ने बॉलीवुड फिल्मों के पुराने गाने का जिक्र करते हुए कहा कि पहले ऐसे गाने इसलिए बनते थे क्योंकि हवा शुद्ध होती थी. बोलते बोलते उनकी नजर सदन में मौजूद केंद्रीय मंत्री और मशहूर गायक बाबुल सुप्रियो पर पड़ी. बाबुल से मुखातिब होते हुए दुग्गल ने कहा कि वो इस बारे में ज्यादा जानते हैं. इस बात पर बाबुल सुप्रियो अपनी सीट पर खड़े हुए और फिल्म ' सीता और गीता ' के मशहूर गाने ' हवा के साथ साथ घटा के संग संग ' की पहली लाइन गा कर सुनाई. बाबुल ने कहा कि बॉलीवुड में अभी भी ऐसे गाने बनते हैं.

हमने शिलान्यास और उदघाटन दोनों करना सीखा है, हमारी नीयत साफ है- योगी आदित्यनाथ



मास्क पहन कर भाषण दिया था टीएमसी सांसद ने
चर्चा के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने सबको चौंका दिया जब वो अपने मुंह पर मास्क लगाकर अपना भाषण देने लगीं. बाद में उन्होंने कहा कि वो सांकेतिक तौर पर अपना पक्ष रखना चाहती थीं. वहीं राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी सांसद विजय गोयल ने सदन में ही एयर पयूरिफायर की तस्वीर दिखा दी. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शुक्रवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर हुई चर्चा का जवाब दे सकते हैं.

बीएचयू विवाद में अब हिंदू धर्मगुरु भी कूदे, प्रोफेसर फिरोज़ को मिला अन्य विभागों के छात्रों का साथ

घाटी में चेतावनी वाले पोस्टरों के बाद दुकानदारों ने बंद रखी दूकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी दिखा असर

कांग्रेस राज में आतंकी जब चाहे हमले करते थे, मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर जवाब दिया- अमित शाह