Deccan Odyssey Luxury Train: केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की मदद से साल 2004 में डेक्कन ओडिसी ट्रेन शुरू हुई थी. हालांकि, कोरोना के दौरान इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. यह ट्रेन एक लग्जरी ट्रेन मानी जाती है, जिससे यात्रियों को सफर करने का एक अलग आनंद मिलता है. इस ट्रेन को अब फिर से शुरू किया जा रहा है.


फाइव स्टार जैसी सुविधा से लैस ट्रेन में शानदार रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इसमें स्पा, बार और लग्जरी डीलक्स रूम जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, जो आप की यात्रा को सुखद बनाती हैं. इतना ही नहीं इसमें इनडूर गेम्स जैसे कैरम आदि खेलने का इंतेजाम भी किया गया है.




नए लुक में दिखेगी ट्रेन
महाराष्ट्र पर्यटन विभाग की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रद्धा जोशी शर्मा के मुताबिक फिर से शुरू होने वाली डेक्कन ओडिसी ट्रेन में कुछ और सुविधाओं को बढ़ाया गया है. साथ ही इस ट्रेन को एक नया लुक भी दिया गया है.




मिलेगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं
उन्होंने बताया कि यह लग्जरी ट्रेन 2020 से अभी तक बंद थी, लेकिन अब इसे लोगों के सामने एक नए लुक के साथ लाया जा रहा है. 7 दिन और आठ रात चलने वाली ट्रेन में यात्री फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. साथ ही महाराष्ट्र समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में जहां पर यह ट्रेन जाएगी, वहां के पर्यटन स्थलों का आनंद उठाया जा सकता है.


23 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन
इस ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों को साढ़े 6 लाख रुपये का पैकेज लेना होगा, जिसके तहत फाइव स्टार सुविधाओं के साथ यात्री 7 दिनों तक सफर कर सकते हैं. इसका पहला सफर 23 सितंबर से शुरू होगा. इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. 


यह भी पढ़ें- कनाडा के लोगों को फिलहाल नहीं मिलेगा भारत का वीजा, निज्जर मामले में आरोप राजनीति से प्रेरित- विदेश मंत्रालय