नई दिल्लीः संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने गुरुवार शाम हरियाणा प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऑक्सिजन, एम्बुलेंस व अन्य जरूरी सेवाओं के लिए GT करनाल रोड़ का एक हिस्सा खोला जाएगा जिस पर दिल्ली पुलिस ने कठोर बैरिकेड लगाए हुए है. किसान कोरोना के खिलाफ जंग में हरसंभव मदद करेंगे.


सोनीपत के एसपी, सीएमओ  समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुई इस बैठक में सिंघु बॉर्डर से सयुंक्त किसान मोर्चा के नेता शामिल हुए. जल्द ही मुख्य सड़क का एक हिस्सा इमरजेंसी सेवाओं के लिए खोल दिया जाएगा. सयुंक्त किसान मोर्चा व सभी संघर्षशील किसान इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि उनके कारण किसी आम नागरिक को कोई समस्या न हो व कोरोना के खिलाफ जल्दी ही जंग जीती जाए.


पुलिस पर ओर गलत तरीके से रोकने का आरोप 
किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों पर दिल्ली शहर में ऑक्सीजन की आपूर्ति में बाधा डालने का आरोप लगाया है, वहीं यह देखा गया है कि पुलिस ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले ट्रकों को कम से कम और सही मार्ग की ओर इशारा करने की बजाय किसानों के धरना स्थलों की ओर गलत तरीके से रोक रही है. 


आपातकालीन सेवाओ के लिए आवाजाही पर रोक नहीं


  नेताओं ने काह जैसा कि पहले से ही कहा गया है, सरकार द्वारा ही सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है और खुले रास्ते को रोका गया है. किसान संख्या में ज्यादा ज़रूर है परंतु वे दूर दूर बैठे है व जरूरी सेवाओ के लिए रास्ता खुला है. सभी विरोध स्थलों पर, किसानों ने पहले से ही आपातकालीन सेवाओ की आवाजाही के लिए रास्ते खुले रखे हुए है.



यह भी पढ़ें
Coronavirus in India: पीएम मोदी की आज तीन महत्वपूर्ण बैठकें, मुख्यमंत्रियों और ऑक्सीजन निर्माताओं से करेंगे बातचीत


चुनावी राज्य बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले, ममता बनर्जी ने रद्द की जनसभाएं | पढ़ें बड़ी बातें