हिसार: सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल पर तीन साल पहले हिसार में हिंसा भड़काने को लेकर आज फैसला आएगा. सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान बरवाला थाने में दर्ज हुए दो केसों में बहस पूरी हो चुकी है. इस मामले में आश्रम संचालक रामपाल सहित अन्य आरोपी भी शामिल हैं.


कानून के जानकारों के मुताबिक, जिन धाराओं के तहत केस दर्ज हैं, उनमें सजा का प्रावधान तीन साल तक या इससे कम है. नवंबर 2014 से रामपाल और अन्य आरोपी जेल में बंद हैं.


गौरतलब है कि बरवाला के चंडीगढ़ रोड स्थित सतलोक आश्रम में पुलिस ने रामपाल के विरुद्ध अभियान चलाया था. इसमें रामपाल को 18 नवंबर 2014 को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से लगातार मामले की सुनवाई चल रही थी. बरवाला थाने के एफआइआर नंबर 426 में धारा 323, 353, 186, 426 और एफआइआर नंबर 427 में 147, 149, 188 और 342 धारा के तहत केस दर्ज किया था.  इन दोनों मामलों में बीते बुधवार को बहस हुई थी, जिसके पूरे होने पर दोनों केसों में फैसला सुरक्षित रख लिया था.


सील हुआ था आश्रम


बरवाला स्थित सतलोक आश्रम में 18 नवंबर 2014 को रामपाल के आश्रम पर पुलिस ने कार्रवाई की थी, इसमें काफी लोग घायल हुए थे. साथ ही करीब 900 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने 20 नवंबर को रामपाल को गिरफ्तार कर हाईकोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने बाद में आश्रम को सील कर दिया था.