सरकार ने नहीं किया DU के दयाल सिंह कॉलेज के नाम को बदलने का फैसला: प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया ‘‘इसके अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय कॉलेज के गवर्निंग बॉडी की इस सिफारिश का समर्थन नहीं करता है और दिल्ली विश्वविद्यालय को भी यह सूचना दे दी गई है.’’
नई दिल्ली: सरकार ने हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदले जाने का फैसला करने से इंकार किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरूवार को राज्यसभा को बताया ‘‘सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं किया है.’’ उन्होंने बताया कि कॉलेज के गवर्निंग बॉडी की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद और कार्यकारी परिषद के विचार के बाद कॉलेज के नामकरण या पुन:नामकरण की सिफारिश की जाती है.
इस मामले में दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज के पुन:नामकरण के लिए कॉलेज के गवर्निंग बॉडी की सिफारिश को विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद और कार्यकारी परिषद ने अनुमोदन नहीं दिया है. प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया ‘‘इसके अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय कॉलेज के गवर्निंग बॉडी की इस सिफारिश का समर्थन नहीं करता है और दिल्ली विश्वविद्यालय को भी यह सूचना दे दी गई है.’’