Behta Hajipur Local Train: एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, बेहटा हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त लोकल ट्रेन चलाने का फैसला
Behta Hajipur Local Rail: बेहटा हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर की गई एबीपी न्यूज़ की पड़ताल के बाद रेलवे ने संज्ञान लेते हुए अब इस रूट पर एक अतिरिक्त लोकल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Behta Hajipur Local Rail: इन दिनों गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लोकल ट्रेन का नजारा दिल दहला देने वाला है. लोनी से शाहदरा रेलवे स्टेशन के बीच सुबह ऑफिस टाइम पर केवल एक ही लोकल ट्रेन चलती है. इस ट्रेन में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि बड़ी संख्या में यात्री चलती ट्रेन के दरवाजों से लटके दिखाई देते हैं. ये यात्री ट्रेन के ऊपर बिजली के तारों की परवाह किए बिना ट्रेन की छतों पर भी यात्रा करते हैं. हालांकि अब बेहटा हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त लोकल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.
बेहटा हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर की गई एबीपी न्यूज़ की पड़ताल के बाद रेलवे ने संज्ञान लेते हुए अब इस रूट पर एक अतिरिक्त लोकल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने दिल्ली डीआरएम से प्रस्ताव मांगा है. डीआरएम दिल्ली डिम्पी गर्ग ने एबीपी न्यूज़ से कहा, “हम आज ही इस रूट पर ऑफिस टाइम पर ही एक अतिरिक्त लोकल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव हेडक्वार्टर को भेज रहे हैं. एक दो दिन में हम एक क्लोन लोकल ट्रेन चला देंगे.“
ट्रेन की छत पर यात्रा कर रहे लोग
दरअसल, गाजियाबाद के लोनी स्टेशन से चलकर गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर स्टेशन पर आती हुई लोकल ट्रेन में यात्रियों का दुस्साहस देखने को मिला. तेज गति से चलती ट्रेन के हर दरवाजे पर करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग लटके हुए थे. रास्तों के खंभों या ट्रेन के अचानक रुकने से इनके साथ किसी भी पल किसी बड़े हादसे की कल्पना भी दिल को दहला देने वाली थी लेकिन लोग है कि हाईटेंशन बिजली के तारों की परवाह किए बिना ट्रेन की छतों पर भी यात्रा कर रहे हैं. कुछ यात्री दो डिब्बों के बीच के लिंक पर भी यात्रा करते दिखे.
महिला यात्रियों के लिए है भारी मुसीबत
इस ठसाठस भरी लोकल ट्रेन में बड़ी संख्या में नौकरी पर जाने वाली महिलाएं भी सफर कर रही हैं. भारी भीड़ में यात्रा कर रही इन महिलाओं के साथ छात्राएं भी सफर करती हैं. इन महिलाओं के लिए ये सफर किसी भी लिहाज से सम्मानजनक नहीं कहा जा सकता. कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिलीं, जिनमें छात्राएं दरवाजे पर लटके पुरुषों के बीच किसी तरह ट्रेन के भीतर जाने की कोशिश कर रही थीं.
बेहटा हाजीपुर स्टेशन पर दिखा ये नजारा
गाजियाबाद से दिल्ली जा रही इस एकमात्र लोकल ट्रेन से बेहटा रेलवे स्टेशन पर उतरने वाला एक भी यात्री नहीं था. बावजूद इसके खचाखच भरी ये लोकल ट्रेन और अधिक यात्रियों को लेने के लिए बदस्तूर अपने हाल्ट पर रुकती है. नतीजा ट्रेन के भीतर पिस रहे लोगों में कोहराम और बढ़ जाता है.
बिना मास्क के यात्रा कर रहे हैं यात्री
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच इस लोकल ट्रेन में बगैर मास्क के यात्रा कर रहे यात्रियों की तस्वीरें देश के लिए डराने वाली थीं. एबीपी न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ठसाठस भरी इस ट्रेन में दो चार को छोड़कर किसी भी यात्री ने मास्क नहीं पहन रखा था. पूछने पर यात्रियों ने यही कहा कि भीतर दम घुटता है. ऐसे में मास्क कैसे लगाएं? लटककर यात्रा कर रहे यात्रियों के पास इस सवाल का भी कोई जवाब नहीं था कि वो जान जोखिम में डालकर यात्रा क्यों कर रहे हैं. इन यात्रियों ने इतना ही कहा कि उन्हें नौकरी पर जाना है और कोई दूसरी ट्रेन न होने के कारण उन्हें मजबूरी में इस तरह से जाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:
चलती ट्रेन से गिरा महिला का ताबूत में बंद शव, परिजनों ने लगाया रेलवे पर लापरवाही का आरोप
मुंबई में आतंकी हमलों का खतरा: ट्रेन में गैस अटैक और यात्रियों पर हमले कर सकते हैं आतंकी, अलर्ट जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

