नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आज केंद्र सरकार से अपील की वह भारतीय कंपनियों द्वारा बनाई गई सैनिटरी नैपकिनों को टैक्स-फ्री वस्तु घोषित करे.


केंद्र सरकार ने एक जुलाई से लागू होने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत सैनिटरी नैपकिनों पर 12 फीसदी कर लगाने की तैयारी है.


मनसे की नेता शालिनी ठाकरे ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात की और उनसे अपील की है कि पर्यावरण हितैषी सैनिटरी नैपकिनों के बाबत जीएसटी और अन्य अधिभारों को खत्म किया जाए.


पार्टी ने कहा कि जेटली ने ठाकरे को आश्वस्त किया कि वह इस मुद्दे पर विचार करेंगे.