Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली शहर को दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर घोषित करवा दिया है. आज से कुछ समय पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदूषण पर दिल्ली को लताड़ लगाई है. आज फिर प्रदूषण गंभीर स्तर पर है और एक्यूआई 400 से ज्यादा है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्मॉग टावर बंद पड़े हैं. केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की सड़कों की मैकेनिकल सफाई होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दिल्ली मे पब्लिक ट्रांसपोर्ट कोलैप्स (Collapse) कर गया है, इसलिए डीजल-पेट्रोल की ज्यादा गाड़ियां हैं. दिल्ली में डीटीसी बसों की कमी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो डीटीसी के लिए बस नहीं खरीद पाए और अभी उसकी संख्या साढ़े तीन हजार है और ये सब आउटडेटेड हैं. अगर अपने वादे के मुताबिक डीटीसी के लिए बस खरीदी होती तो ऐसा नहीं होता.
‘दिल्ली की सड़कें टूटी पड़ीं’
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की सड़कें टूटी पड़ी हैं. इन टूटी सड़कों से पीएम 2.5 ज्यादा होता है, धूल उड़ती है और प्रदूषण फैलता है. सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पराली के मुद्दे पर भी केजरीवाल सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब पराली जलती थी तब कहा पंजाब और हरियाणा में जलती है लेकिन अब ऐसा नहीं है तो केजरीवाल स्पष्ट करें कि प्रदूषण को कम करने के लिए उनकी सरकार ने क्या किया?
उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल से निवेदन करेंगे कि वो हस्तक्षेप करें और ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं ताकि कोई रास्ता निकले. केजरीवाल ने कहा था कि प्रदूषण कम करने के लिए स्मॉग टॉवर की जरूरत है लेकिन वो भी बंद हैं. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सड़कों के मरम्मत की जरूरत है.
हरीश खुराना ने भी साधा निशाना
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में सरकार ने कहा की प्रदूषण की 25 प्रतिशत वजह व्हीकल एमिशन है. आज दिल्ली में 1 करोड़ 34 लाख गाड़ी है और जब सरकार आई तब 90 लाख गाड़ी थी. यानी 44 लाख गाड़ी बढ़ गई क्योंकि दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है. स्मॉग टावर को लेकर उन्होंने कहा कि आपने एक स्मॉग टॉवर लगाया जबकि 10 का वादा था. उसपर 23 करोड़ रुपये खर्च किए लेकिन उसके महीने का खर्चा 2 करोड़ 58 लाख रुपए का है. ये पैसा कहां जा रहा है. इन्होंने कहा था कि स्टडी कर रहे हैं जिसपर 1 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च हुए और एक साल बाद उस स्टडी का क्या हुआ है?
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Updates: दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू, लुढ़का पारा, प्रदूषण का स्तर हुआ जानलेवा