Maharashtra Covid Cases Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33,470 नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 29,671 मरीज संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. राज्य में 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. नए कोरोना मामलों के बाद महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 2,06,046 है. अब तक 66,02,103 मामले डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में ओमिक्रोन का मामला बढ़कर 1,247 हो गया है.
मुंबई में कोरोना का नया आंकड़ा सामने आया है. आर्थिक राजधानी में कोरोना मामलो में कमी दर्ज की गई है. बीएमसी के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में सोमवार को कोरोना के 13648 नये मामले दर्ज हुए हैं. वहीं सोमवार को कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 27214 दर्ज की गई है.
मुंबई में कोरोना संक्रमण के चलते आज 5 मरीजों की मौत हुई है. देश की आर्थिक राजधानी में सामने आए 13648 मामलों में से 798 मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. मुंबई में 35266 बेड्स में 7408 बेड फिलहाल खाली हैं. मुंबई में 168 इमारतों को सील किया गया है. मुंबई में आज 30 सक्रिय नियंत्रण क्षेत्र हैं.
इससे पहले शहर में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोविड -19 मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी. रविवार को मुंबई ने 19,474 ताजा मामले दर्ज किए थे. शनिवार को दर्ज किए गए 20,318 मामलों से शनिवार को 4% कम मामले दर्ज किए गए थे.
महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना भयानक रफ्तार से बढ़ रहा है. नए साल की शुरुआत से लेकर अब तक नए संक्रमण के मामलों में हर दिन हैरान कर देने वाली बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार 9 जनवरी को यहां संक्रमण के 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. अकेले मुंबई में 20 हजार 318 मामले दर्ज किए गए.
मुंबई में 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा
- 01 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 6347
- 02 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 8063
- 03 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 8082
- 04 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 10860
- 05 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 15166
- 06 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 20181
- 07 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 20971
- 08 जनवरी- कोरोना संक्रमण के मामले 20381
- 09 जनवरी कोरोना संक्रमण के मामले 20318
- 10 जनवरी कोरोना संक्रमण के मामले 13648
ये भी पढ़ें- ABP Opinion Poll: पूर्वांचल और पश्चिमी UP में कौन मार रहा है बाज़ी, BJP और SP की सीटों में कितना बड़ा है फासला, जानें
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Cases: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 17 लोगों की मौत, संक्रमित हुए 19 हज़ार से ज्यादा लोग