कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी के लिए सरकार ने बनाया कॉल सेंटर, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 जनवरी को कोरोना के टीकाकरण अभियान को पूरे भारत में रोलआउट का शुभारंभ करने जा रहे हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जो पूरे देश को कवर करेगा.
कोविड-19 के खिलाफ देशभर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है. इसके लेकर व्यापक स्तर की तैयारी की गई है और इससे सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर की दी जाएगी. इस बीच, कोरोना वायरस महामारी और वैक्सीनेशन को लेकर 24 घंटे सातों दिन काम करने वाले कॉल सेंटर बनाया गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया- चौबीसो घंटे काम करने वाले कॉल सेंटर की स्थापना की गई ताकि कोविड-19 महामारी और वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली जा सकेकी. यह नंबर है- 1075.
Dedicated 24x7 call centre, 1075, established to address queries related to COVID-19 pandemic, vaccine rollout and its digital platform: PMO
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2021
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 जनवरी को कोरोना के टीकाकरण अभियान को पूरे भारत में रोलआउट का शुभारंभ करने जा रहे हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जो पूरे देश को कवर करेगा. लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 3006 वैक्सिनेशन केंद्र जुड़ेंगे. उद्घाटन के दिन प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा.
यह टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ सेवाओं से जुड़े फ़्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने के लिए होगा, ये कार्यक्रम सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के फ़्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिए ख़ास तौर पर चलाया जा रहा है.
टीकाकरण कार्यक्रम को-विन का उपयोग करेगा, जो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो टीके स्टॉक, भंडारण तापमान और कोरोना वैक्सीन के लिए लाभार्थियों के व्यक्तिगत ट्रैकिंग की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म टीकाकरण सत्रों का संचालन करते हुए सभी स्तरों पर कार्यक्रम के प्रबंधकों की सहायता करेगा.