बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन (निम्न दबाव के क्षेत्र) का पिछले 12 घंटों में और विस्तार हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को ये ओडिशा तट से टकरा सकता है. भारतीय तटरक्षक बल ने इसको लेकर मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, शनिवार को पूर्वी मध्य खाड़ी में एक और चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है जो कि आने वाले मंगलवार तक उड़ीसा और बंगाल के बीच जमीन से टकरा सकता है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने रविवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना जताई है.
तटरक्षक बल ने रेडियो पर इस बात को लेकर चेतावनी जारी करते हुए पश्चिम बंगाल के स्थानीय मछुआरों को अलर्ट कर दिया है. IMD द्वारा पूर्व-मध्य और इससे सटे बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर पर बनें निम्न दबाव के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी के बाद ये अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, "निम्न दबाव का क्षेत्र तेज होने और अगले 24 घंटों में इसके बहुत बड़े डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. जिसके अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर ओडिशा तट की ओर बढ़ने की संभावना है."
साथ ही IMD के मुताबिक, "इस दौरान बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी और पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट पर भारी बारिश, 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं, और समुद्र की बेहद खतरनाक स्थिति रहने की संभावना है."
मछुआरों को किया गया अलर्ट
भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "समुद्र में गश्ती दल वहाँ मौजूद सभी मछुआरों को अलर्ट कर रहा है और उन्हें तट की ओर वापस लौटने के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है. साथ ही तटरक्षक बलों और जहाजों को अलर्ट करते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों के उच्चतम स्तर को बनाए रखने का निर्देश दिया गया है."
भारतीय तटरक्षक बल ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में स्थित तटरक्षक स्टेशनों को समुद्र में खराब मौसम के प्रति आगाह कर दिया है और मछुआरों से 29 सितंबर, 2021 तक समुद्र में से जाने से मना किया है.
सहायता के लिए जारी किया गया टोल-फ्री नंबर
अगर निम्न दबाव के चलते संकट की स्थिति पैदा होती है तो ऐसे में सहायता के लिए तटरक्षक एसएआर एजेंसी द्वारा एक टोल-फ्री नंबर- 1554 जारी किया गया है. विशेष राहत आयोग (एसआरसी) ने सभी अधिकारियों को अगले कुछ दिनों के दौरान किसी भी संकट के लिए तैयार रहने के लिए एक सलाह जारी की है.
यह भी पढ़ें
बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा चक्रवाती तूफान गुलाब, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में होगा सबसे ज्यादा असर