Deep Sidhu Death: पंजाबी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर दीप सिद्धू की दिल्ली के नजदीक एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया गया कि उनकी कार का कुंडली-मानेसर हाईवे पर एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. जिसके कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी दीप सिद्धू के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, "एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट दीप सिद्धू के निधन से गहरा दुख पहुंचा. उनके परिवार और फैंस के साथ मेरी संवेदनाएं." चन्नी के अलावा ट्विटर पर कई लोग सिद्धू के निधन पर दुख जता रहे हैं. जिनमें उनके लाखों फैंस भी शामिल हैं.
पंजाब में थी तगड़ी फैन फॉलोइंग
बता दें कि दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूलिंग के बाद कानूनी पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और कई अवॉर्ड अपने नाम किए. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया. उनकी पहली फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम रमता जोगी था. इसके बाद वो लगातार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे और अपने दमदार लुक और एक्टिंग के दम पर यूथ आइकन बन गए. फिल्मों में उनके गैंगस्टर वाले रोल को पंजाब के युवा काफी पसंद करते थे. जिसके चलते पूरे राज्य में उनकी जमकर फैन फॉलोइंग थी.
किसान आंदोलन में हिंसा के दौरान आया था नाम
हालांकि दीप सिद्धू सिर्फ पंजाबी कलाकार के तौर पर नहीं जाने जाते थे, बल्कि उन्हें किसान आंदोलन को लेकर भी जाना गया. 26 जनवरी 2021 को जब किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली कूच किया था तो ट्रैक्टर रैली काफी हिंसक हो गई थी. प्रदर्शनकारी दिल्ली के लाल किले पर पहुंचे और जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हुए. बाद में दीप सिद्धू का इस पूरे मामले में नाम सामने आया. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें उन पर आरोप लगा कि उन्होंने युवाओं को भड़काने की कोशिश की थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया.
ये भी पढ़ें -