नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन आज लगातार 63वें दिन जारी है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर कहा है कि इसके पीछे गंदी साजिश रची गई थी.


मोर्चा ने कहा, ''दीप सिद्धू, किसान मजदूर संघर्ष समिति जैसे असामाजिक तत्वों ने किसानों के प्रदर्शन को पूरी तरह से नष्ट करने का प्रयास किया.'' किसान नेताओं ने कहा, ''किसान संगठनों के शांतिपूर्ण संघर्ष के खिलाफ गंदी साजिश रची गई.''


उन्होंने कहा कि सरकार और शांतिपूर्ण आंदोलन के लिये हानिकारक ताकतों को किसानों के संघर्ष को रोकने नहीं देंगे.


बता दें कि दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में 200 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने अब तक 22 एफआईआर दर्ज की है. गाजीपुर थाने में जो FIR दर्ज की गई है उसमें राकेश टिकैट का भी नाम है.


हिंसा में 300 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हुई हिंसा में शामिल किसानों की पहचान करने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज और तमाम वीडियो को खंगाला जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


कृषक संगठनों की केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में मंगलवार को हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस दौरान कई जगह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया और पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों में तोड़ फोड़ की और लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज लगा दिया था.


दीप सिद्धू से सनी देओल ने किया किनारा, जानें कौन है लाल किले पर झंडा फहराने वालो में शामिल ये शख्स