Deepavali Special Arrangements: अंधकार पर प्रकाश की जीत का महत्वपूर्ण त्योहार दिवाली करीब आ रही है. 12 नवंबर को देशभर के साथ दुनिया के कई देशों में मनाए जाने वाले इस त्यौहार पर सरकारों ने नागरिकों को कई कई विशेष उपहार देने की तैयारियां कर ली है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने दिवाली और उसके बाद "आस्था के महापर्व" छठ पूजा पर देश के विभिन्न हिस्सों से यूपी बिहार में अपनों के बीच लौटने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.


वहीं, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर अबाध बिजली आपूर्ति के निर्देश पहले ही दे दिया है. पश्चिम बंगाल जैसा राज्यों के लिए दुर्गा पूजा मुख्य त्योहार है और राज्य सरकार ने यहां कर्मचारियों को अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही बोनस के तौर पर एक महीने की अतिरिक्त सैलरी दी है.


यूपी बिहार जाने वालों को मिलेगा कंफर्म टिकट


दिवाली और छठ पूजा में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से रेलवे ने 34 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें 377 फेरे लगाएंगी. इनमें उपलब्ध कुल सीटों की संख्या 5980 हैं. इनमें से 1326 जनरल क्लास, 3328 स्लीपर और 2513 सीटें AC कोच में होंगी. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोगों को कंफर्म टिकट मिलेगा, जो दिवाली गिफ्ट है. 69 ट्रेनों में 152 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं. 


आनंद विहार से चलेंगी अधिकतर स्पेशल ट्रेनें


दिल्ली और एनसीआर में यूपी और बिहार के अधिकतर लोग रहते हैं. इसलिए खासकर इस रूट की ट्रेनों पर यात्री ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है. इसलिए इस रूट पर रेलवे खास ध्यान दे रहा है. दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेनें आनंद विहार स्टेशन से रवाना होंगी. ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक की जा सकती है.


यूपी में 50 एसी बसें


छठ पूजा और दीपावली पर यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल की गई है. चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग, अवध डिपो, बाराबंकी, रायबरेली और हैदरगढ़ डिपो की बैठक में लखनऊ से आठ महानगरों, राज्यों के बीच 50 एसी बसों को चलाने पर सहमति बनी है. क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बसों का आवंटन जल्द होगा.


यूपी में दिवाली पर नहीं कटेगी बिजली


इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के साथ ही दिवाली पर भी बिना कटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने पहले ही बताया है कि प्रमुख त्योहारों के अवसर पर प्रदेश को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इसके अलावा टोल फ्री नम्बर के जरिए मिलने वाली शिकायतों का भी तत्परता से निस्तारण कराया जा रहा है ताकि दिवाली पर बिजली आपूर्ति में कोई समस्या ना रह जाए.


ये भी पढ़ें : Deewali in America: अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में दिवाली पर संघीय अवकाश घोषित करने के लिए एक विधेयक पेश