केरल की लिंचिंग की घटना से स्तब्ध हूं- राहुल गांधी
बीते गुरुवार को केरल के पलक्कड़ में एक आदिवासी व्यक्ति को एक किलो चावल चुराने के आरोप में भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया. घटना पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मैं केरल में एक आदिवासी के साथ हुई बर्बर और जघन्य लिंचिंग की घटना से स्तब्ध हूं."
नई दिल्ली: केरल में दो दिन पहले हुई एक आदिवासी की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने असहिष्णुता के खिलाफ खड़े होने की जरूरत पर जोर दिया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, "मैं केरल में एक आदिवासी के साथ हुई बर्बर और जघन्य लिंचिंग की घटना जो कि कैमरे में कैद हुई है से स्तब्ध हूं. हमें अपने समाज में फैल रही असहिष्णुता के खिलाफ उठ खड़े होने की ज़रूरत है और एक स्वर में ऐसी जघन्य हिंसा की भर्त्सना करने की ज़रूरत है."
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को केरल के पलक्कड़ जिले से एक आदिवासी पुरुष को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला. मॉब लिंचिंग के शिकार इस व्यक्ति पर एक किलो चावल चुराने का आरोप था. बताया जा रहा है कि महज़ इतनी सी बात के लिए इस व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पांच को हिरासत में लिया गया है.
I am deeply disturbed by the savage and cruel lynching of a tribal in Kerala yesterday, captured on camera.
We must guard against growing intolerance in our society & speak out in one voice to condemn these acts of mindless violence. — Office of RG (@OfficeOfRG) February 24, 2018
सबसे पढ़े लिखे वाले लोगों वाले राज्य केरल में भीड़ से पिट रहे इस व्यक्ति को किसी ने बचाया तो नही लेकिन वहां सेल्फी जरूर ली. नीचे दिख रही तस्वीर इसकी गवाह है. बेहद शर्मसार करती इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक युवक ने इस घटना की सेल्फी भी ली है. वहीं पीछे बंधा हुआ वो शख्स असहाय स्थिति में दिख रहा है जिसकी जान वहां जमा भीड़ ने ले ली.
जमकर लात घूंसे बरसाने के बाद भीड़ ने इसे पुलिस को सौंप दिया. लेकिन पुलिस जब उसे लेकर अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया.