(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मानहानी केसः अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कोर्ट में होंगे पेश, विजेंद्र गुप्ता ने दर्ज कराई थी शिकायत
विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) के दो नेताओं के बयान पर ट्वीट और समाचार रिपोर्टों के कारण उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.
नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मानहानि के एक मुकदमे में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हो सकते हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था. शिकायत में उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान बयान दिया था कि बीजेपी के नेताओं से उनकी जान को खतरा है. बीजेपी के नेता उन्हें जान से मरवाना चाहते हैं. वहीं सिसोदिया ने विजेंद्र गुप्ता पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था.
जिसके बाद विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) के दो नेताओं के बयान पर ट्वीट और समाचार रिपोर्टों के कारण उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.
विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया से मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये के अलावा मुकदमे में हुए खर्च का पैसा भी मांगा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आप के नेताओं ने उनकी छवि खराब करने और 2019 के आम चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से ऐसा किया था.
मानहानि केसः राहुल गांधी सूरत कोर्ट में होंगे पेश, 'मोदी' उपनाम को लेकर किया था तंज
भोपाल में शस्त्र पूजा के बाद शस्त्र प्रदर्शन, DIG, डीएम समेत कई अफसरों ने फायरिंग की