पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक स्थानीय कोर्ट में मानहानि के एक मामले में अपना बयान दर्ज कराया. सुशील मोदी ने पटना और देश के कई जगहों में कथित तौर पर बेनामी संपत्ति को लेकर मानहानि के एक मामले में आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा और चितरंज गगन के खिलाफ कोर्ट के सामने अपना बयान दर्ज कराया.
कोर्ट में 23 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई
सुशील ने आज इस मामले में पटना के सीजेएम ओम प्रकाश की कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया. कोर्ट ने सुशील के आवेदन को स्वीकार करते हुए इस मामले को आगे की सुवनाई के लिए ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट (शष्ठम) ओम प्रकाश की कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया. इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख आगामी 23 मई निर्धारित की गई है.
आरजेडी प्रवक्ताओं ने मेरी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया: सुशील मोदी
कोर्ट से बाहर आने के बाद सुशील ने कहा कि उन्होंने सीजएम से लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के इन दोनों प्रवक्ताओं को व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होने के लिए सम्मन जारी करने का निर्देश आग्रह है. उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट से कहा कि उन पर आरजेडी प्रवक्ताओं ने बिना किसी सबूत के आधारहीन बेबुनियाद और तथ्यहीन आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया है. कोर्ट से उन्होंने आग्रह किया कि वारंट जारी कर अभियुक्तों को अदालत में हाजिर कराया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए.
आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत सुशील कुमार मोदी ने दर्ज कराया था मामला
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने बीते दो मई को आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और प्रदेश प्रवक्ता चिरंजन गगन के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत मुख्य सीजेएम की कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया था.
आरेजडी के प्रवक्ताओं ने सुशील कुमार मोदी पर लगाया था आरोप
मनोज झा और चितरंजन गगन ने सुशील मोदी पर आरोप लगाया था. मनोज झा और गगन ने सुशील मोदी पर पटना के राजेंद्रनगर के रोड संख्या 13 पर आलीशान मकान और चर्च की 7.5 एकड़ जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर एक मॉल बनाने, दिल्ली में आरामदेह कार और कोलकाता में कई कंपनियों में कालाधन निवेश करने का आरोप लगाया था.
लालू परिवार के बेनामी संपत्ति का खुलासा किया: सुशील कुमार मोदी
सुशील मोदी ने कोर्ट के सामने दर्ज कराए अपने बयान में कहा कि प्रेमचन्द गुप्ता, ओमप्रकाश कत्याल, विवेक नागपाल, अशोक बंथिया जैसे लोगों द्वारा लालू परिवार को दी गई अनेक बेनामी कंपनियां और करोड़ों की जमीन और पटना में बन रहे उनके 750 करोड़ रपये के मॉल का उन्होंने खुलासा किया.
आरजेडी नेताओं ने जनता के बीच मेरी छवि खराब करने की कोशिश की: सुशील कुमार मोदी
सुशील मोदी ने आगे कहा कि इस बात से बौखलाकर आरजेडी के इन प्रवक्ताओं ने उन पर राष्ट्र कवि दिनकर का मकान कब्जा करने, पटना के लोदीपुर में चर्च की 7.5 एकड़ जमीन कब्जा कर मॉल बनाने और दिल्ली कोलकाता की कई कंपनियों में काला धन लगे होने का अनर्गल आरोप लगाकर उनकी छवि को जनता के बीच खराब करने का प्रयास किया है.