नई दिल्ली:  दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत आज आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप तय कर सकती है. अदालत ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव से आज अदालत में पेश होने को कहा है.


केजरीवाल, सिसोदिया और योगेंद्र यादव के खिलाफ आपराधिक मानहानि का यह मुकदमा वकील सुरेंद्र कुमार शर्मा ने दायर किया है. वकील का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने 2013 के विधानसभा चुनावों के दौरान पहले उन्हें उनकी साफ छवि को देखते हुए टिकट देने  का भरोसा दिया और बाद में भ्रष्टाचार के आरोपों की बात कह कर उनका टिकट काट दिया.


वकील ने अपनी अर्जी में कहा है कि आम आदमी पार्टी के इस फैसले से उनकी मानहानि हुई है. जिसके बाद वकील ने यह मुकदमा दायर किया है. सुनवाई सुबह 10 बजे के करीब हो सकती है.