भारत ने 2700 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों की खरीद को दी मंजूरी
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की एक बैठक में यह स्वीकारोक्ति दी गई. डीएसी रक्षा उपकरणों की खरीद से संबंधित सर्वोच्च निकाय है.
नई दिल्ली: रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने बुधवार को 2,700 करोड़ रुपये मूल्य के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की एक बैठक में यह स्वीकारोक्ति दी गई. डीएसी रक्षा उपकरणों की खरीद से संबंधित सर्वोच्च निकाय है.
इसके तहत भारतीय नौसेना के लिए तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद का अनुमोदन किया गया है. ये प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला अधिकारियों सहित कैडेट अधिकारियों की ट्रेनिंग के लिए प्रयोग होंगे.
बता दें कि ये पोत चिकित्सा सेवा, मानवीय सहायता और आपदा राहत मुहैया कराने में सक्षम हैं. इसके अलावा इनसे राहत और खोज अभियान चलाया जा सकता है. इनका उपयोग गैर-लड़ाकू बचाव कार्यों के लिए भी किया जा सकेगा.
भारत की कार्रवाई से झल्लाया पाक, OIC में सुषमा स्वराज के हिस्सा लेने पर बहिष्कार करने की दी धमकी
यह भी देखें