नई दिल्ली: देश की पहली ट्राई-सर्विस एजेंसी, डिफेंस साइबर एजेंसी ने मंगलवार को एक बेहद ही दिलचस्प वेबिनार का आयोजन किया, जिसका थीम था 'बलूचिस्तान बनाम पूर्वी पाकिस्तान-1971 रिडेक्स'. डिफेंस और डिप्लोमेसी से जुड़े भारत के नामचीन एक्सपर्ट्स वाले इस वेबिनार को साइबर एजेंसी ने जाने-माने थिंकटैंक, 'सेनजोस' के साथ मिलकर आयोजित किया.


आपको बता दें कि हाल ही में साइबर वॉरफेयर के लिए देश में पहली ट्राई-सर्विस एजेंसी, डिफेंस साइबर एजेंसी तैयार की गई है. इस एजेंसी में सेना के तीनों अंगों यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना की भागीदारी है. इस समय इसके चीफ, नौसेना के एक रियर-एडमिरल (यानी मेजर-जनरल रैंक के टू स्टार) ऑफिसर हैं. ये सीधे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के अंतर्गत काम करती है.


हालांकि, अभी तक इस डिफेंस साइबर एजेंसी के चार्टर के बारे में बहुत ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इस एजेंसी का गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर किया गया था. वर्ष 2014 में पहली बार तीनों सेनाओं के संयुक्त कमांडर्स कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टॉप मिलिट्री कमांडरों को नॉन-कन्वेनशनल वॉरफेयर यानी गैर-पारंपरिक युद्ध के लिए भी तैयार रहने का सुझाव दिया था. उसी के बाद देश में साइबर डिफेंस एजेंसी और डिफेंस स्पेस एजेंसी के गठन की तैयारी शुरू हो गई थी. करीब एक साल पहले सीडीएस के पद के बनाए जाने के बाद से ही डिफेंस साइबर एजेंसी बनाने के काम में तेजी आई थी.


9 मार्च यानी मंगलवार को पहली बार डिफेंस साइबर एजेंसी ने पहला सार्वजनिक वेबिनार आयोजित किया. रक्षा मंत्रालय के अधीन, थिंकटैंक, सेंटर फॉर ज्वाइंट वॉरफेयर (सेनजोस) के साथ मिलकर बलूचिस्तान पर वेबिनार आयोजित करना साफ दर्शाता है कि भारत भी साइबर वॉरफेयर के लिए तैयार है. क्योंकि पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों के खिलाफ स्थानीय जनता खड़ी हो गई है और पाकिस्तान से आजादी के लिए आंदोलन कर रही है. ये स्थिति ठीक वैसी ही है जैसा कि 1971 में पूर्वी पाकिस्तान में खड़ी हुई थी. उस दौरान भारत ने पाकिस्तान को जंग में हराकर पूर्वी-पाकिस्तान को आजाद कराया था और बांग्लादेश की स्थापना हुई थी.


पाकिस्तान पर 1971 के युद्ध में मिली विजय और बांग्लादेश के स्थापना का ये 50वां वर्ष है और भारत इस साल को स्वर्णिम विजयवर्ष के रूप में मना रहा है. पीएम मोदी भी बांग्लादेश की आजादी के 50वें वर्ष के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए खुद बांग्लादेश के दौरे पर जा रहे हैं.


राहुल के ‘बैकबेंचर’ वाले बयान पर बोले सिंधिया- अपनी चिंता करें, मेरी छोड़ दें, मैं ऊपर उठ चुका हूं