Defence Expo 2022: गुजरात में 10 से 14 मार्च के बीच होने वाला डिफेंस एक्सपो स्थगित, ये है वजह
लॉजिस्टिक अड़चनों के कारण गुजरात के गांधीनगर में होने वाले डिफेंस एक्सपो 2022 को स्थगित कर दिया गया है. डिफेंस एक्सपो 2022 का आयोजन 10 से 14 मार्च के बीच होना था.
![Defence Expo 2022: गुजरात में 10 से 14 मार्च के बीच होने वाला डिफेंस एक्सपो स्थगित, ये है वजह Defence Expo 2022 proposed to be held on Gandhinagar from March 10th till March 14th is postponed, know details Defence Expo 2022: गुजरात में 10 से 14 मार्च के बीच होने वाला डिफेंस एक्सपो स्थगित, ये है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/de2dd3a3c00129a4753497110605300a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉजिस्टिक अड़चनों के कारण गुजरात के गांधीनगर में होने वाले डिफेंस एक्सपो 2022 को स्थगित कर दिया गया है. डिफेंस एक्सपो 2022 का आयोजन 10 से 14 मार्च के बीच होना था. नई तारीखों का एलान जल्द किया जाएगा. डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने बताया कि भागीदारों को लॉजिस्टिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिस कारण इस आयोजन को स्थगित करना पड़ा.
कार्यक्रम आयोजित होने से एक हफ्ते पहले ही कार्यक्रम को रीशेड्यूल किया जा रहा है. यूक्रेन पर रूसी आक्रमण और गहराता संकट डिफेंस एक्सपो 2022 को स्थगित करने का कारण हो सकता है. डिफेंस एक्सपो 2022 के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में जुटी है ताकि 2024 तक 5 बिलियन डॉलर डिफेंस एक्सपोर्ट के टारगेट को हासिल किया जा सके.
डिफेंस एक्सपो 2022 का मकसद भारत को जमीन, नेवल, एयर, होमलैंड सिक्योरिटी सिस्टम और डिफेंस इंजीनियरिंग का गढ़ बनाना है. भविष्य के युद्ध के खतरों को देखते हुए इस एक्जीबिशन का जोर संघर्षों पर खतरनाक टेक्नोलॉजी के प्रभाव और जरूरी उपकरणों और प्लेटफार्मों पर उनके परिणामी प्रभाव को पहचानने पर था.
पिछले डिफेंस एक्सपो में 70 देशों ने भाग लिया था, जिसमें 40 देशों के रक्षा मंत्री भी शामिल थे. 12 लाख से ज्यादा लोग इस एग्जीबिशन को देखने आए थे और इस आयोजन के दौरान 200 साझेदारियां बनाई गईं, जिसने उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को जबरदस्त बढ़ावा का काम किया. यह एग्जीबिशन 75000 स्क्वेयर मीटर में फैला हुआ था, जिसमें 1000 से ज्यादा प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें
PM Kisan Samman Nidhi योजना में लेना चाहते हैं 2 हजार रुपये तो कर लें ये इंतजाम, वर्ना बिगड़ेगा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)