लखनऊ: अगले कुछ महीने में फ्रां‌स से रफाल लड़ाकू विमान भारत पहुंचने वाला है. वही रफाल लड़ाकू विमान जिसके भारतीय वायुसेना में शामिल होने से देश की हवाई ताकत में कई गुना इजाफा हो जाएगा. वही रफाल फाइटर जेट जिसे दक्षिण एशिया का गेम चेंजर कहा जा रहा है. लेकिन ये गेम चेंजर कैसे है इसका नमूना देखने को मिला लखनऊ में चल रहे डिफेंस एक्सपो में. एशिया के सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में रफाल में लगने वाली मिसाइलों को प्रदर्शित किया गया है.


डिफेंस एक्सपो में खास आकर्षण का केंद्र है मिटयोर मिसाइल. बियोंड विज्युल रेंज यानी बीवीआर वाली ये मिसाइल बनाती है यूरोप की एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी, एमबीडीए. एमबीडीए के प्रवक्ता, निक के मुताबिक, इस मिटयोर मिसाइल के चलते ही रफाल लड़ाकू विमान को गेम-चेंजर कहा जाता है. एयर टू एयर यानी हवा से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल की रेंज करीब डेढ़ सौ किलोमीटर है.


पिछले साल जब बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले की कोशिश की थी तो भारतीय वायुसेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था लेकिन डॉग फाइट के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के एफ16 का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए थे. हालांकि अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ16 को मार गिराया था लेकिन इस दौरान उनका मिग21 बाइसन विमान भी क्रैश हो गया था.


भारतीय वायुसेना की ताकत में होगा बड़ा इजाफा


जानकारों का मानना है कि अगर विंग कमांडर के विमान में कोई बीवीआर यानी मिटयोर जैसी कोई बियोंड विज्युल रेंज वाली मिसाइल होती तो विंग कमांडर को पाकिस्तान के एफ16 का पीछा करने की जरूरत नहीं पड़ती. वो अपनी सीमा से ही एफ16 पर बीवीआर मिसाइल से हमला कर उसे नेस्तानबूत कर सकते थे और पाकिस्तानी फाइटर जेट के जाल में नहीं फंसते.


फायर करने के बाद भी हो सकेगा टारगेट चेंज


यही वजह है कि भारतीय वायुसेना अपनी ताकत के लिए रफाल और उसमें लगकर आ रही मिटयोर मिसाइल पर बेहद निर्भर है. दरअसल, मिटयोर मिसाइल में रैमजेट इंजन लगा है जिसे फायर करने के बाद भी टारगेट के अनुसार उसका रुख बदला जा सकता है.


एमबीडीए ने रफाल विमान के लिए सिर्फ मिटयोर मिसाइल ही नहीं दी है बल्कि एयर टू ग्राउंड यानी हवा से जमीन पर मार करने वाली स्कैल्प मिसाइल भी दी है. करीब 450 किलोग्राम की इस मिसाइल की रेंज करीब 300 किलोमीटर है और ये दुश्मन की सीमा में दुश्मन के किसी बड़े आतंकी अड्डे या सैन्य ठिकाने को नष्ट करने में इस्तेमाल की जाती है. मिटयोर और स्कैल्प मिसाइल से रफाल लड़ाकू विमान गेम चेंजर साबित होने जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे अफ्रीकी देश, हाई लेवल मीटिंग में हुआ फैसला