लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. तेजस का एडवांस वर्जन मार्क-2 पहली बार दुनिया के सामने आएगा. डिफेंस एक्पो एक बड़ा इवेंट है लेकिन शुरू होने से पहले ही एक फोटो की वजह से सवालों में घिर गया है. दरअसल डिफेंस एक्सपो 2020 की एक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


इसे यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया. पीएम मोदी और सीएम योगी की लगी इस तस्वीर में तुर्की सेना के हेलिकॉप्टर की फोटो लगी हुई है. तुर्की सेना के हेलिकॉप्टर T129 ATAK का फोटो लगे होने की वजह से इस सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा.


डिफेंस एक्सपो: पीएम मोदी आज करेंगे आगाज, रक्षा मंत्री बोले- भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग-हब बनाने की जरूरत


सोशल मीडिया पर लोग मुख्यमंत्री कार्यालय को इस गलती को सुधारने की सलाह दे रहे हैं. यूजर तस्वीर शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि एक अंतरराष्ट्रीय रक्षा आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री व उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ ऐसा प्रचार ठीक सन्देश नहीं देता है. इसे सुधार लें.


डिफेंस एक्सपो में क्या होगा खास?
एक्स्पो में एसैट मिसाइल मुख्य आकर्षण रहेगी. इसके साथ ही तेजस का एडवांस वर्जन, मार्क-2 पहली बार दिखेगा.रफाल की मिसाइल और स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर, एलसीएच पर सबकी निगाहें रहेंगी. इस डिफेंस एक्सपो में विदेशी कंपनियों के साथ स्वेशी कंपनियां भी अपने हथियारों का प्रचार कर रही है. इस बार के डिफेंस एक्सपो में डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन पर जोर दिया जा रहा है. आज से शुरू होने वाला डिफेंस एक्सपो एक्सपो 5 दिन तक चलेगा.


CDS बिपिन रावत बोले- तीनों सेनाओं के जवानों की रिटायरमेंट एज बढ़ाने पर किया जा रहा है विचार


रक्षा मंत्री बोले- भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग-हब बनाने की जरूरत
हथियारों के आयात से भारत कभी भी दुनिया की एक बड़ी ताकत नहीं बन सकता है. इसके लिए भारत को एक डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग-हब बनाने की जरूरत है‌. ये कहना है देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ में ग्याहरवें डिफेंस एक्सपों की कर्टन-रेज़र कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे‌.


इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत आज पूरी दुनिया में भारत को संजीदगी से लेना शुरू कर दिया है‌. इसके लिए बेहद जरूरी है कि भारत एक आर्थिक ताकत भी बन सके. भारत को फाइव ट्रिलियन ईकोनोमी बनाया जा सके ताकि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ईकोनोमी बन सके.