कोविड के खिलाफ जंग में अब भारतीय वायुसेना ने भी कमर कस ली है. राजधानी दिल्ली में डीआरडीओ के कोविड हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ाने के लिए वायुसेना के मालवाहक विमान मुंबई, विशाखापट्टनम, कोच्चि और बैंगलुरू से डॉक्टर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, कंटनेर और दवाई तक ला रहे हैं.
वायुसेना के मुताबिक, डीआरडीओ के राजधानी दिल्ली स्थित कोविड हॉस्पिटल के लिए मुंबई, विशाखापट्नम, कोच्चि और बैंगलुरू से डॉक्टर्स और नर्सिंग-स्टाफ को दिल्ली के लिए एयर-लिफ्ट किया गया है. इसके अलावा बेंगलुरू से ऑक्सीजन कंटेनर्स को भी राजधानी दिल्ली के कोविड सेंटर्स के लिए लाए गए हैं.
वायुसेना के मुताबिक, अब तक कोविड के खिलाफ जंग में अबतक डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कंटेनर्स, रेगुलेटर्स, ट्रॉली और जरूरी दवाइयों को एयर-लिफ्ट किया जा चुका है. “जिस वक्त हम ये जानकारी दे रहे हैं, उस वक्त भी ऑपरेशन्स जारी हैं.”
आपको बता दें कि मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सेनाओं और रक्षा संस्थानों को राज्य सरकारों को हर संभव मदद करने का आदेश दिया था. इसके अलावा सेना और कैंटोनमेंट बोर्ड्स के सभी अस्पतालों को सैनिकों के साथ साथ सिविलियन-कोविड मरीजों के लिए खोले जाने का आदेश भी जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें: Oxygen Crisis In Delhi: हैरान हुआ हाई कोर्ट, परेशान हुई जनता, पूछा गंभीर क्यों नहीं सरकार?