Gallantry Awards: पीएम मोदी की रैली से पहले आतंकी को किया था ढेर, राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया
President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार (9 मई) को राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कार प्रदान किए.
Defence Investiture Ceremony 2023: मंगलवार (9 मई) को राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में कैप्टन (अब मेजर) राकेश टीआर को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. राकेश टीआर के अलावा सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया.
मेजर राकेश टीआर 9 वीं बटालियन द पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्सेज में तैनात हैं. 24 अप्रैल, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सार्वजनिक रैली के लिए जम्मू रवाना होने वाले थे, उसी बीच सूत्रों से फिदायिन हमले की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मेजर राकेश टीआर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंच गए. उन्होंने आतंकियों को पकड़ने के लिए ड्रोन्स की मदद से हवाई निगरानी के साथ में वहां की घेराबंदी शुरू कर दी.
मेजर राकेश ने फौरन जवाबी कार्रवाई की
उसी समय आतंकवादियों ने राकेश टीआर की टीम की घेराबंदी तोड़ने के लिए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मेजर राकेश ने फौरन जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया और फिदायिन हमले को नाकाम कर दिया. उन्हें असाधारण वीरता और सामरिक युद्ध कौशल के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है.
President Droupadi Murmu presents Shaurya Chakra to Captain (now Major) Rakesh T R, 9th Battalion, Parachute Regiment (Special Forces). He displayed exceptional courage while eliminating a terrorist and prevented a terror attack in Jammu. pic.twitter.com/nxGUApS70l
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 9, 2023">
रक्षा अलंकरण समारोह का आयोजन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कार प्रदान किए. इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर राइफल्स में तीसरी बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात लांस नायक विकास चौधरी को शौर्य चक्र प्रदान किया. विकास चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक ऑपरेशन के दौरान असाधारण बहादुरी दिखाते हुए आतंकवादियों का सफाया कर दिया था.
मेजर अरुण कुमार को शौर्य चक्र
राष्ट्रपति मुर्मू ने कुमाऊं रेजीमेंट की 13वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात कैप्टन (अब मेजर) अरुण कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया. उन्होंने बांदीपोर में एक ऑपरेशन के दौरान सराहनीय नेतृत्व और बहादुरी दिखाते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बख्तरबंद कोर 55वीं बटालियन के राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया था.
ये भी पढ़ें: Imran Khan Arrested: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के हालात पर भारत की नजर, जगह-जगह भड़की है हिंसा