पाकिस्तान के हमले के बाद सीमा पर तनाव को लेकर पीएम मोदी से मिले रक्षा मंत्री जेटली
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से हमले के बाद एलओसी पर तनाव बना हुआ है. कल हुए इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं. स्थिति को देखते हुए आज रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.
पाकिस्तान के खिलाफ फूटा शहीद प्रेम सागर के परिवार का गुस्सा, बेटी बोली- ‘एक के बदले चाहिए पचास सिर’
खबरों के मुताबिक, पीएम से मिलने के लिए जेटली खुद उनके आवास पर पहुंचे थे. जहां दोनों के बीच भारत और पाकिस्तान के ताजा हालातों पर चर्चा हुई. खबर है कि इस बातचीत के दौरान कई आला अधिकारी भी वहां मौजूद थे.
यह अमानवीय घटना, भारत करारा जवाब देगा: अरुण जेटली पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद अरूण जेटली ने कहा था ”हमारे पड़ोसियों ने कृष्णा घाटी में हमारे दो जवानों मारकर उनके शव के साथ बर्बरता की. यह एक अमानवीय घटना है, ऐसी घटनाएं युद्ध के दौरान भी नहीं होतीं शांति के दौरान तो निश्चित ही नहीं होती हैं. पूरे देश को सेना पर भरोसा है, भारत हमले का करारा जवाब देगा. शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.” जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से मिले गृहमंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में जारी अशांति के बीच राज्यपाल एन एन वोहरा ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनके साथ राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. सिंह और वोहरा ने 40 मिनट की बैठक में घाटी के जमीनी हालात की और उसे नियंत्रण करने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा की.Defence Minister Arun Jaitley to brief PM Modi, today on the prevailing situation at LoC and mutilation of Indian soldiers' bodies. pic.twitter.com/xLTxnmQByj
— ANI (@ANI_news) May 2, 2017
HM & J&K Guv discussed yesterday's terrorist attack,HM asked to control situation at the earliest,take strict action against those behind it pic.twitter.com/UK9pli97HL — ANI (@ANI_news) May 2, 2017
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठक में सीमापार से घुसपैठ, अलगाववादी गतिविधियों और सड़कों पर छात्रों के प्रदर्शन जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. दोनों की मुलाकात में सीमा पर मौजूदा हालात की भी बात हुई. राज्यपाल वोहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
बता दें कि कल पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले के बाद पाक की बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT ने जवानों के शव के साथ बर्बरता भी की. जानकारी के मुताबिक बैट की टीम एलओसी से 200 मीटर अंदर आकर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया. बैट की टीम ने छुपकर हमला किया और भाग गई.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की साजिश को जानने ग्राउंड जीरो पर पहुंची ABP न्यूज़ की टीम पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक की ही तरह एक बड़ी सर्जरी की जरूरत भारत का पाक को करारा जवाब, पुंछ हमले में शामिल पोस्ट को तबाह किया- सूत्र भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर हमला करने के लिए कुख्यात है ‘BAT’ ….तो BAT ने पूरी तैयारी के साथ भारतीय सीमा में दाखिल होकर हमारे जवानों को निशाना बनाया!