नई दिल्ली: देश की पहली महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सुखोई से उड़ान भरी. जोधपुर के एयरफोर्स बेस से उन्होंने ये उड़ान भरी. वह आधा घन्टे से कुछ अधिक देर तक आकाश में रहीं. सुखोई-30 MKI एक अत्याधुनिक फाइटर जेट है जो परमाणु हमले में भी सक्षम है.
भारत के पास जितने भी फाइटर प्लेन हैं ये उनमें ये सर्वश्रेष्ठ है. इसमें हवा में ही इंधन भरा जा सकता है और ये करीब 2600 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. भारत के पास फिलहाल 32 लड़ाकू स्क्वैड्रन हैं जबकि इसकी अधिकृत क्षमता 42 से 44 स्क्वैड्रन की है. दो स्क्वैड्रन हाल ही में रिटायर हुई हैं.
2009 के बाद से सुखोई-30 MKI 5 बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है और दो बार अस्थाई तौर पर बेड़े से हटाया जा चुका है.
देश की पहली महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भरी सुखोई-30 से उड़ान
एबीपी न्यूज़
Updated at:
17 Jan 2018 02:53 PM (IST)
देश की पहली महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सुखोई से उड़ान भरी. जोधपुर के एयरफोर्स बेस से उन्होंने ये उड़ान भरी. वह आधा घन्टे से कुछ अधिक देर तक आकाश में रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -