श्रीनगर: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से जाकर जम्मू-कश्मीर के पूंछ में मुलाकाता की. निर्माला सीतारमण कहा, "मैं शहीद के परिवार के साथ कुछ समय बिताने आई हूं और मैं जिस संदेश के साथ आई हूं, वो यह है कि शहीद सैनिक पूरे देश के लिए प्रेरणा है." इसके पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की थी. सेना के वीर जवान औरंगजेब को कश्मीरी आतंकियों ने अगवा कर लिया था जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.
ईद मनाने जा रहे औरंगजेब को कर लिया गया था अगवा
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने औरंगजेब को अगवा कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी. वो ईद मनाने के लिए राजौरी जिले में अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.
आतंकियों ने हत्या के पहले बनाया था वीडियो
ध्यान रहे की आतंकियों ने औरंगजेब की हत्या से पहले एक वीडियो बनाया था. जिसमें आतंकियों ने जवान औरंगजेब को एक पेड़ के नीचे बैठा रखा है और उससे सवाल पूछ रहे है. वीडियो में किसी आतंकी का चेहरा तो नहीं दिख रहा है लेकिन जवान औरंगजेब के साथ हुई बातचीत में आतंकी की आवाज एकदम साफ सुनाई दे रही है, जिसमें पूछ रहा कि क्या मेजर शुक्ला के साथ थे? क्या समीर टाईगर की हत्या में तुम भी शामिल थे?
आतंकी समीर टाइगर को मारने वाली टिम का हिस्सा थे औरंगजेब
औरंगजेब आतंकी समीर टाइगर को मार गिराने वाली सेना की टीम में शामिल थे. 30 अप्रैल को सेना ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर और उसके साथी अकीब को मार गिराया था. औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने केंद्र की मोदी सरकार से कहा है कि सरकार आतंकियों को मारकर बेटे की शहादत का बदला ले वरना वो खुद बदला लेंगे.
अन्य बड़ी ख़बरें
जम्मू-कश्मीर में टूटा BJP-PDP का गठबंधन, राज्यपाल शासन को मिली मंजूरी
तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं फेमिना मिस इंडिया 2018, मानुषी छिल्लर ने पहनाया ताज
जलगांव मामला: नाबालिग दलितों की पहचान उजागर करने पर राहुल गांधी को नोटिस जारी
रेप के आरोपी दाती से कल 7 घंटे हुए सवाल-जवाब, आज तीन भाइयों से होगी पूछताछ
इन कारणों से बीजेपी ने छोड़ा महबूबा मुफ्ती का 'साथ'
फीफा वर्ल्ड कप : सलाह की वापसी के बाद कमाल नहीं दिखा पाई मिस्र, रूस ने 3-1 से हराकार अंतिम 16 में बनाई जगह