नई दिल्ली: सुंजवां हमले पर निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया है. सुंजवां हमले के लिए रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है. पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. रक्षा मंत्री हमले के बाद हालात का जायजा लेने सुंजवां गईं थीं. उन्होंने जम्मू कश्मीर की सीएं महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात की.
रक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''आतंकी पाकिस्तान में रह रहे अजहर मसूद के जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे. उसे वहां समर्थन मिल रहा है. इकट्ठे किए गए सबूतों को पाकिस्तान को दिया जाएगा. लगातार डोजियर देने के बाद भी पाकिस्तान ने कोई एक्शन नहीं लिया.''
रक्षा मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान को बार-बार बताया जाता है, सबूत दिए जाते हैं कि हमलों के पीछे उसी का हाथ है, लेकिन उस पर कोई असर नहीं होता. इंटेलीजेंस इनपुट से पता चला है कि आतंकियों सीमा पार बैठ हेंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे. एनआईए सबूतों की जांच करेगी.''
रक्षा मंत्री ने कहा, ''पाकिस्तान अब आतंकवाद को पीर पंजाल रेंज के आगे फैला रहा है और भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. भारत का काउंटर-टेररेज़म प्लान पहले ही अमल में लाया जा चुका है.''
एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट का संज्ञान लिया
सुंजवां में अवैध कब्जे को लेकर एबीपी न्यूज की रिपोर्ट का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने संज्ञान लिया है. रक्षा मंत्री ने कहा है कि देशभर में जितने भी सेना के कैंप है उसके साथ बनी बस्तियों और घरों का सर्वे कर रहे हैं और इस पर कार्रवाई करेंगे. एबीपी न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया कि सेना के कैंप के आसपास अवैध बस्तियां हैं, जिसमें रहने वाले एक वर्ग के बारे में सुरक्षा एजेंसी संदिग्ध हैं.