Rajnath Singh on Agniveer: अब अग्निवीर योजना को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह, राहुल गांधी को निशाने पर लिया
Rajnath Singh News: हर अग्निवीर को 4 साल की सेवा के बाद एकमुश्त सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा जो करीब 12 लाख होगा, यह रकम पूरी तरह से आयकर से मुक्त होगी यानी इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
Rajnath Singh Attack Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (2 अक्टूबर 2024) को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जममकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी पर कई आरोप भी लगाए.
उन्होंने कहा, "वे (राहुल गांधी) बेवजह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. अग्निपथ योजना भारत में सेनाओं के सभी अंगों की सहमति के बाद शुरू की गई थी. कांग्रेस के नेता पूरे देश में झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीरों को सेवा के बाद नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा, जबकि सच्चाई यह है कि हर अग्निवीर को 4 साल की सेवा के बाद एकमुश्त सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा जो करीब 12 लाख होगा, यह रकम पूरी तरह से आयकर से मुक्त होगी. जितने भी अग्निवीर सेना में शामिल किए जा रहे हैं, उनमें से 25% अग्निवीर योग्यता के आधार पर सेना में बने रहेंगे. बचे हुए अग्निवीरों के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गोवा जैसे कई राज्यों ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान किया है.
हर अग्निवीर को सरकार नौकरी देने की बात दोहराई
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि इस बार हरियाणा के अग्निवीरों के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में साफ कहा है कि हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी. कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि अगर अग्निवीर की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, यह सरासर झूठ है. अगर सेना में किसी अग्निवीर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि देने का प्रावधान है.
'1 करोड़ रुपये तक बीमा मुआवजा भी मिलता है'
साथ ही सेवा निधि योजना के तहत 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी दी जाती है. इसके साथ ही सरकार ने अलग-अलग बैंकों के साथ MOU साइन किया है जिसके तहत 50 लाख से 1 करोड़ तक का बीमा मुआवजा दिया जाता है, इसके लिए भी अग्निवीरों को प्रीमियम नहीं देना होगा."
ये भी पढ़ें
गांधी को दुनिया मानती है महात्मा पर अंबेडकर के कुछ और ही थे विचार, बोले थे- बापू ने मुझे...