Rajnath Singh Coronavirus Positive: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. राजनाथ सिंह ने बताया है कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज देशभर में 1 लाख 79 हज़ार 723 मामले सामने आए हैं.
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. हाल के दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, मैं उनसे गुज़ारिश करता हूं कि वो खुद को अलग कर लें और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें."
देश में संक्रमण की बाढ़
पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने आए हैं, जबकि 146 लोगों की जान चली गई. इसके बाद देश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 57 लाख 7 हजार 727 हो चुके हैं. जबकि, इस महामारी से अब तक कुल मरनेवालों की संख्या 4 लाख 83 हजार 936 हो गई है. कोरोना के नए केस के बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है. हालांकि, कोरोना महामारी से अब तक अब तक 3 करोड़ 45 लाख 172 लोग ठीक हो चुके हैं.
ओमिक्रोन के खतरे के बीच वैक्सीनेशन पर ज़ोर
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4 हज़ार 33 हुई. महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 1,216 और 529 मामले हैं. ओमिक्रोन के 4,033 मरीज़ों में से 1,552 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं. ओमिक्रोन के बढ़े खतरे और कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. अब तक 151 करोड़ वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है. देश में रविवार को कुल 13 लाख 52 हजार 717 सैंपल टेस्ट किए गए थे. यानी, कल तक 69 करोड़ 15 लाख 75 हजार 352 सैंपल टेस्ट कराए जा चुके हैं.
Delhi Covid-19: दिल्ली पुलिस पर कोरोना का कहर, PRO समेत 1000 पुलिसकर्मी पॉजिटिव