कश्मीर का रोना रोने वाले पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ को राजनाथ सिंह ने अमेरिका की धरती से दिया ये संदेश
राजनाथ सिंह ने कहा कि अपने पड़ोसी देश(पाकिस्तान) के नए प्रधानमंत्री(शहबाज़ शरीफ) को यही संदेश देना चाहेंगे कि वे अपने यहां आतंकवाद पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल करें.
![कश्मीर का रोना रोने वाले पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ को राजनाथ सिंह ने अमेरिका की धरती से दिया ये संदेश Defence Minister Rajnath Singh gave message to the new PM of Pakistan Shahbaz Sharif कश्मीर का रोना रोने वाले पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ को राजनाथ सिंह ने अमेरिका की धरती से दिया ये संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/9b783a118e9523b0af82a1f38cba53e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी है साथ ही उन्होंने एक संदेश भी दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अपने पड़ोसी देश(पाकिस्तान) के नए प्रधानमंत्री(शहबाज़ शरीफ) को यही संदेश देना चाहेंगे कि वे अपने यहां आतंकवाद पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल करें. हमारी उनको शुभकामनाएं हैं. राजनाथ सिंह 2+2 वार्ता के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में शहबाज शरीफ को ये संदेश दिया.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहबाज शरीफ को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई. भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें.
कश्मीर का राग अलाप रहे हैं शहबाज शरीफ
शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री का पद संभालने के साथ ही कश्मीर का राग अलापा. उन्होंने पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश देते हुए कहा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान कश्मीरी लोगों की इच्छा के मुताबिक किया जाना चाहिए. शहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण तीरीके से समाधान नहीं निकल जाता, ये संभव नहीं है.
शहबाज शरीफ ने कहा कि हम कश्मीरी लोगों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकते. कूटनीतिक तौर पर हम कश्मीरी लोगों को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे. शहबाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर में गरीबी को खत्म करना चाहिए. शहबाज शरीफ की तरफ से अनुच्छेद 370 को लेकर भी बयान दिया गया. उन्होंने भारत को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन पाकिस्तान की पूर्व की सरकार पर निशाना साधा. शहबाज शरीफ ने कहा कि पूर्व की सरकार उस समय कोई एक्शन नहीं ले पाई जब अनुच्छेद 370 हटाया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)