नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच काफी वक्त से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व रक्षा मंत्रियों एके एंटनी और शरद पवार के साथ बैठक की है.


सूत्रों का कहना है कि चीन के साथ जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व रक्षा मंत्रियों से मुलाकात की है. इनमें एके एंटनी और शरद पवार शामिल थे. इस दौरान पूर्व रक्षा मंत्रियों को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने चीन सीमा पर चल रहे संघर्ष के बारे में जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक दोनों पूर्व रक्षा मंत्रियों को चीन की स्थिति पर संदेह था, जिन्हें सीडीएस और सेना प्रमुख द्वारा स्पष्ट किया गया था.






बता दें कि भारत ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया कि पूर्वी लद्दाख में मौजूदा स्थिति के लंबे समय तक बने रहने के कारण द्विपक्षीय संबंध स्पष्ट रूप से नकारात्मक तरीके से प्रभावित हो रहे हैं, जिसके बाद चीन ने गुरुवार को कहा कि वह उन मामलों का आपस में स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए तैयार है, जिन्हें वार्ता के जरिए तुरंत सुलझाए जाने की आवश्यकता है.


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन के इतर एक घंटे तक चली बैठक के दौरान अपने चीनी समकक्ष वांग यी से कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति में कोई भी एकतरफा बदलाव भारत को स्वीकार्य नहीं है और पूर्वी लद्दाख में शांति की पूर्ण बहाली के बाद ही संबंध समग्र रूप से विकसित हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें: चीन के साथ सीमा विवाद पर नहीं मिली चर्चा की अनुमति, रक्षा समिति की बैठक से राहुल गांधी ने किया वॉकआउट- सूत्र