एक्सप्लोरर
Advertisement
पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल गिरने का मामला, संसद में राजनाथ सिंह का बयान, केंद्र सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश
भारत ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि ये कौन सी सुपरसोनिक मिसाइल है लेकिन ये माना जा रहा है कि ये भारत की ब्रह्मोस मिसाइल थी.
अनजाने में पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल के मामले में सरकार ने कड़ा रूख अपनाते हुए देश की मिसाइलों की जांच और देखभाल से जुड़े एसओपी की समीक्षा करने का आदेश दिया है. मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि सरकार ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए एक उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
संसद में दिए अपने बयान में रक्षा मंत्री ने कहा कि भले ही हमारे मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद हैं, लेकिन अगर उसमें किसी तरह की कोई खामी पाई जाती है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा. यही वजह है कि इस घटना के संदर्भ में ऑपरेशन्स, मेंटनेंस और इंस्पेक्शन यानी निरीक्षण के लिए स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसिजर यानि एसओपी की समीक्षा की जा रही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अपने वैपन सिस्टम्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.
राजनाथ सिंह ने साफ तौर से कहा कि 9 मार्च को जो घटना हुई वो मिसाइल के निरीक्षण के दौरान अनजाने में हुई थी. हालांकि उन्होनें कहा कि वे सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे मिसाइल सिस्टम बेहद सुरक्षित और भरोसेमंद हैं. हमारी सेफ्टी प्रक्रिया और प्रोटोकॉल उच्चस्तरीय हैं और समय-समय पर इकी समीक्षा की जाती है. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे सशस्त्र-बल बेहद अनुशासित और बेहतरीन ट्रेनिंग लिए हुए हैं. उन्होनें कहा कि इस तरह के मिसाइल सिस्टम को हैंडल करने का हमारी सेनाओं को एक अच्छा अनुभव है.
आपको बता दें कि 9 मार्च को भारत की एक सुपरसोनिक मिसाइल निरीक्षण के दौरान अनजाने में पाकिस्तान के मिया चन्नू इलाके में जाकर गिर गई थी. हालांकि, इस घटना में किसी की जान तो नहीं गई थी लेकिन जिस कोल्ड-स्टोरज पर ये जाकर गिरी थी वो पूरी तरह से तबाह हो गया था. पाकिस्तान ने इस घटना को लेकर कड़ा ऐतराज जताया था और एक साझा-जांच की मांग की थी. पाकिस्तान ने यहां तक आरोप लगा दिया था कि भारत की ये मिसाइलें कोई रौग-एलीमेंट तो हैंडल नहीं कर रहे थे.
हालांकि, भारत ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि ये कौन सी सुपरसोनिक मिसाइल है लेकिन ये माना जा रहा है कि ये भारत की ब्रह्मोस मिसाइल थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement