Govt Meeting on Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (14 अगस्त) को केंद्रशासित प्रदेश में भारतीय सेना के काफिले और जवानों पर हो रहे हमलों को लेकर बड़ी मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, डीजीएमओ समेत सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हैं. ये बैठक स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हो रही है.
बताया गया है कि इस मीटिंग का मकसद जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों से निपटने के तरीकों को ढूंढना है. पाकिस्तान की तरफ से स्पांसर किए जाने वाले आतंकियों को काउंटर करने के लिए रणनीति भी इस मीटिंग में बनाई जा रही है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने की भी तैयारी हो रही है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को सामान्य करना भी बेहद जरूरी है. आज ही गृह सचिव से चुनाव आयोग की टीम मुलाकात करने वाली है, जहां टीम को वहां के हालातों के बारे में जानकारी दी जाने वाली है.
जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमले
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है. सेना के काफिले को भी आतंकियों ने निशाना बनाया है. पिछले महीने तो कई बार डोडा, राजौरी जैसे जिलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जुलाई में कठुआ जिले में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. इसी तरह से कश्मीर के बाकी हिस्सों में भी आतंकी एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में सरकार अब इनसे निपटने का प्लान बना रही है.
राजनाथ सिंह की ये बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. आतंकी यहां छिप गए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी शिवगढ़-अस्सार पट्टी में कहीं छिपे हुए हैं. एक आतंकी के घायल होने की खबर है. सुरक्षा बलों को क्षेत्र से एक एम4 कार्बाइन और तीन बैग मिले हैं.
यह भी पढ़ें: Exclusive: राजौरी और पुंछ में हुए हमलों में शामिल आतंकियों की मदद कर रहे पाकिस्तान में बैठे दहशतगर्द, मिले ये सबूत