नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मामले को सुलझाने के लिए चीन के साथ सैन्य, राजनयिक स्तर पर बातचीत हो रही है, अब तक की हुई बातचीत सकारात्मक रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के गौरव को प्रभावित नहीं होने देंगे.


विपक्षी दलों की तरफ से चीन को लेकर जारी विवाद पर सफाई मांगे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा, ''हम किसी के मान, सम्मान पर न चोट पहुंचाते हैं और न अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान पर चोट बर्दास्त कर सकते हैं, ये हमारा चरित्र रहा है.''


वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 'महाराष्ट्र जनसंवाद रैली' को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ''...इसलिए विपक्ष को कहता हूं कि भारत-चीन मामले पर हमें ज्यादा समझाने की कोशिश मत कीजिए.''


राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस ट्वीट का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने चीन के बहाने गृहमंत्री अमित शाह को घेरा था. राजनाथ सिंह ने शायराना अंदाज में कहा, ''मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहूंगा कि हाथ में दर्द हो तो दवा कीजिए, यदि हाथ ही दर्द हो तो क्या कीजिये!''





केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा यह दावा करने के बाद कि अपनी सीमाओं की रक्षा करने वाला अमेरिका और इजरायल के बाद भारत ही एकमात्र देश है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को उन पर एक चुटकी ली.


उन्होंने कहा, "हर कोई सीमाओं की वास्तविकता जानता है". राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "सभी लोग सीमाओं की वास्तविकता जानते हैं, लेकिन 'शाह-याद' (शायद) यह किसी के दिल को खुश रखने के लिए एक अच्छा विचार है."