Exclusive: 'समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है', गुजरात में abp न्यूज़ से बोले राजनाथ सिंह
Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2024 का मूमेंटम बना हुआ है. गुजरात ही नहीं, केंद्र में भी मोदी सरकार फिर से आएगी.
Rajnath Singh Exclusive: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में समान नागरिक संहिता कानून समेत कई मुद्दों पर बात की. राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है. सभी राज्यों को इस पर विचार करना चाहिए. जो राज्य लागू कर रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं. राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बेहद जघन्य अपराध है. अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
गुजरात विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि 2024 का मूमेंटम बना हुआ है. गुजरात ही नहीं, केंद्र में भी मोदी सरकार फिर से आएगी. गुजरात हम जीत रहे हैं, परफॉर्मेंस इसका आधार है. प्रधानमंत्री देखिए पूरे देश में यात्रा करते हैं. कितनी मेहनत करते हैं. उसका असर है कि देश का परफॉर्मेंस लगातार अच्छा होता जा रहा है. राहुल गांधी ने अभी यात्रा शुरू की है देखिए क्या होता है.
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर जताई नाराजगी
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा कि बहुत गलत है, राजनीति में मर्यादा होनी चाहिए, खरगे साहब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, उन्हें ये शोभा नहीं देता है. प्रधानमंत्री कोई व्यक्ति नहीं संस्था होता है. ऐसे बयान कांग्रेस पार्टी के नेताओं को शोभा नहीं देते हैं. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी हताशा और निराश हो गई है. कांग्रेस के नेता पहले भी प्रधानमंत्री को टारगेट करते रहे हैं. ये उनकी आदत है और सोचा समझा हमला है. बता दें कि, मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से की थी.
मनोज तिवारी के बयान पर दिया रिएक्शन
राजनाथ सिंह ने मनोज तिवारी के आंख फोड़ने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मनोज तिवारी ने ये नहीं कहा कि टांग तोड़ देंगे, ये गलत है. कोई भी हो राजनीति में शब्दों और बयानों की मर्यादा होनी चाहिए. कोई भी हो अगर गलत बयान दिया तो ये गलत है. एबीपी न्यूज़ पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आंख फोड़ने वाला बयान दिया था.
"हिंदू मुसलमान हम नहीं कांग्रेस करती है"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि हिंदू मुसलमान हम नहीं कांग्रेस करती है, उनको समझाइए. मंदिरों को पैसा क्यों ना दें. हमारी सांस्कृतिक विरासत है, उसको सहेजना चाहिए. एंटी रेडिक्लाइजेशन सेल बनाने चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Money Laundering Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को झटका, नहीं मिली जमानत